बॉलीवुड एक्टर Chunky Panday की बेटी अनन्या पांडे आए दिन अपने लुक्स, स्टाइल और फैशन को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हालांकि, इस बार एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की वजह से सुर्खियों में आई हैं। Ananya Pandey फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित साइबर-थ्रिलर में नजर आएंगी। करीना कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ फेम निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित इस फिल्म की अनाउंसमेंट अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए की है। अनन्या ने विक्रमादित्य मोटवाने के साथ तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मां के निधन के बाद एक बार फिर राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़, रोती बिलखती बोलीं- मुझे मार क्यों नहीं देते…
अनन्या पांडे ने अपनी तस्वीर के साथ खास पोस्ट में बताया कि उनकी मां और उन्हें विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित फिल्म ‘उड़ान’ बहुत पसंद है। अपकमिंग फिल्म को लेकर विक्रमादित्य मोटवाने ने कहा, ‘यह आधुनिक समय की अपील के साथ एक थ्रिलर है और हमारे समय के लिए बहुत रिलेवेंट है। अनन्या पांडे को इस भूमिका में देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं किया है।’
अनन्या पांडे ने कहा, ‘जब विक्रमादित्य मोटवाने ने इस कहानी के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मुझे पता था कि मुझे इसका हिस्सा बनना है। बतौर फिल्ममेकर, में उनके साथ काम करने के लिए हमेशा से इच्छुक रही हूं और मैं अपने करियर की शुरुआत में उनके साथ काम करने के लिए वास्तव में भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।’
फिल्म के निर्माता निखिल द्विवेदी ने कहा, ‘जब विक्रम ने प्रोड्यूस करने के लिए मेरे साथ स्क्रिप्ट साझा की, तो यह सबसे दिलचस्प कॉन्टेंट में से एक थी जिस पर मैंने हाल के दिनों में काम कर रहा था और मैंने कुछ ही घंटों में इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला किया। अनन्या बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं आनेवाले समय में उन्हें देखना बहुत ही शानदार होगा।’
Anupamaa: अनुज को पता चला माया का राज, छोटी अनु के बर्थडे पर मचेगा बवाल