महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिथाली ने बताया जीत का मंत्र, कहा इन खिलाड़ियों का फॉर्म भारत के लिए जरूरी | Before the Women’s T20 World Cup, Mithali told the mantra of victory for Team India


Mithali Raj- India TV Hindi

Image Source : BCCI
मिथाली राज

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम तैयार है। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहा इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार को भूला आगे बढ़ना चाहेगी। भारत को अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भारतीय टॉप ऑर्डर को लेकर अपनी राय रखी है।

क्या बोली मिथाली

मिताली राज को लगता है कि महिला टी20 विश्व कप में भारत की जीत काफी हद तक शीर्ष क्रम की फॉर्म पर निर्भर होगी। इस महान बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि भारतीय गेंदबाजों को टूर्नामेंट में मुश्किल भरी परिस्थितियों में काफी सुधार दिखाना होगा। मिताली ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारत की उम्मीदें काफी हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर होगी। स्मृति मंधाना अच्छा खेल रही है और मैच विजेता हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हरमनप्रीत कौर भी अच्छी फॉर्म में दिख रही है लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराने के लिए अन्य बल्लेबाजों के भी रन बनाने की जरूरत है।’’ 

भारतीय टीम 12 फरवरी को केपटाउन में टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। टीम साउथ अफ्रीका में खेल रही है और हाल में हुए ट्राई में उप विजेता रही जिसमें मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज भी शामिल थे। अनुभवी शिखा पांडे को छोड़कर भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी इकाई इतनी अनुभवी नहीं होगी। मिताली ने कहा कि ‘‘गेंदबाजी की परीक्षा होगी और आपको यहीं सुधार की जरूरत है।’’ उन्हें साथ ही उम्मीद है कि अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम की सदस्य शेफाली वर्मा और ऋचा घोष उसी अनुभव का इस्तेमाल करेंगी जो उन्होंने इस आयु ग्रुप के टूर्नामेंट में ऐसी ही परिस्थितियों में खेलते हुए हासिल किया था। 

ऑस्ट्रेलिया जीत का प्रबल दावेदार

मिताली की राय में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का शानदार बल्लेबाजी विभाग उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है जो छठी बार ट्राफी जीतने की कोशिश में जुटी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई सहमत होगा कि ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार है और वह दावेदार बनने का हकदार भी है। मुझे कड़े और प्रतिस्पर्धी मैचों की उम्मीद है। उन्हें हराना इतना मुश्किल है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और उनका बल्लेबाजी लाइन अप भी शानदार है।’’ 

हालांकि मिताली को यह भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल में देखा कि जब उन्होंने भारत का दौरा किया था तो यह सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है, हमने भारत और इंग्लैंड को टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हुए देखा है इसलिए मैं उन्हें हल्के में नहीं लूंगी। वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।

यह भी पढ़े-

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *