madhya pradesh govt employee who sent congress mla to jail commits suicide । खाद लूट कांड का फरियादी फांसी पर लटका मिला, इनकी शिकायत पर कांग्रेस MLA गए थे जेल


गोदाम संचालक फांसी पर...- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
गोदाम संचालक फांसी पर लटका मिला

रतलाम (मप्र): करीब तीन महीने पहले एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाला मध्य प्रदेश विपणन संघ का 53 वर्षीय गोदाम संचालक भगतराम यदु मंगलवार सुबह प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट स्थित अपने कार्यालय में फांसी पर लटका मिला। रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि यदु के फांसी पर लटके होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। यदु को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों और साथी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। उसके फांसी पर लटकने का कारण पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

रात में घर नहीं पहुंचा, तो तलाश करते हुई कार्यालय आई पत्नी


यदु सोमवार को ड्यूटी पर थे, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचे तो मंगलवार सुबह उनकी पत्नी तलाश करते हुए उसके कार्यालय पहुंची। कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर खिड़की से अंदर झांका, तो वह फंदे पर लटका दिखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा खोलकर उसको फंदे से उतारा और सरकारी अस्पताल भिजवाया।

कांग्रेस विधायक पर खाद लूट का केस

गौरतलब है कि आलोट में 10 नवम्बर 2022 को सर्वर की समस्या होने से किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पाया था। कई किसानों के गोदाम पर कतार में खडे़ होने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादोन आदि गोदाम पहुंचे थे। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने गोदाम कर्मचारियों से बहस के बाद किसानों से खाद ले जाने का कह दिया था। इसके बाद कई किसान खाद की बोरियां ले गए थे। बाद में स्टॉक मिलाने पर 28 बोरियां कम मिली, तो गोदाम संचालक यदु ने आलोट पुलिस थाने में विधायक व अन्य के खिलाफ खाद लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें-

जेल में बंद हैं दोनों नेता

आलोट पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कांग्रेस नेता जादोन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि आलोट विधायक चावला ने करीब 2 महीने बाद जनवरी में इंदौर के विशेष न्यायालय में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया। ये दोनों नेता वर्तमान में जेल में ही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *