Youth attack bus over dog death in gurdaspur | VIDEO: कुत्ते की मौत पर पागल हुआ मालिक, स्कूल बस पर किया तलवार से हमला, चीखने-चिल्लाने लगे बच्चे फिर भी नहीं आई दया


viral news, school children attacked- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
कुत्ते का मालिक गुस्से में कई लोगों के साथ तलवार लेकर बस के सामने आ गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब के गुरदासपुर जिले के हरचोवाल गांव का है। जहां कुछ लोग स्कूल बस पर हमला करने पर उतारू हो जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस के नीचे आकर एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी। जिसके बाद कुत्ते का मालिक गुस्से में कई लोगों के साथ तलवार लेकर बस के सामने आ गया और स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पर हमला कर दिया। यह देख बस में बैठे बच्चे रोने लगे।

बच्चों की जरा सी परवाह नहीं

मिली जानकारी के अनुसार चालक गांव की एक संकरी सड़क पर धीरे-धीरे स्कूल बस को निकाल रहा था। तभी दो कुत्ते अचानक आपस में लड़ते हुए बस के सामने आ गए थे। ड्राइवर ने ब्रेक लगाया लेकिन बस के रुकने से पहले ही एक कुत्ता बस के नीचे आ गया। जिसके कारण कुत्ते की मौत मौक पर हो गई थी। आप वीडियो मे देख सकते हैं कि इस घटना के बाद कुछ युवक तलवारें लेकर स्कूल बस पर हमला कर देते हैं। जिसे देखने के बाद बच्चों में दहशत का माहौल हो जाता है। आप साफ तौर पर सुन और देख सकते हैं कि बच्चे रो रहे होते हैं।

ड्राइवर का सामने आया बयान
इस संबंध में बस के चालक ने एक बयान भी सामने आया है। बस के चालक ने कहा कि जब लोगों के समूह ने बस पर हमला किया तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि, हमलावर यह कहते रहे कि उनके 50,000 रुपये के कुत्ते को मार दिया है। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने कथित तौर पर कहा कि अगर किसी बच्चे को चोट लगी है तो उन्हें कोई परवाह नहीं है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *