Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर के अंगों से जुड़ी कई बातें बताई गई है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, आप किसी व्यक्ति के अंगों की बनावट के आधार पर उसके बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं। इसमें यह भी यह भी बताया गया है कि घर से बाहर निकलते समय पहले कौन-सा पैर बाहर रखना चाहिए। कहा जाता है कि यदि आप सही पैर बाहर रखेंगे तो आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी।
इस पैर को रखना होता है शुभ
आपने लोगों से ये कहते सुना होगा कि घर से बाहर निकलते समय सबसे पहले अपना दायां पैर पहले रखना चाहिए। इसलिए किसी भी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलते वक्त अगर दायां पैर पहले बाहर रखा जाए तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जायेगा और आपको रास्ते में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अक्सर आपने यह भी देखा होगा कि जब घर में शादी करके नई दुल्हन आती है तो सबसे पहले अपने दाएं पैर से चावल से भरे कलश को गिराती है। ऐसी मान्यता है कि इससे घर में खुशियां आती हैं। जबकि बायां, यानी उल्टा पैर पहले घर में रखने से निगेटिवटी आती है। इसलिए अगर आप भी किसी शुभ काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, तो पहले अपना दाहिना पैर ही घर के बाहर रखें। ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता मिलेगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। । इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।
ये भी पढ़ें –