तुर्की और सीरिया में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
अंकारा: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस प्राकृतिक आपदा की वजह से हो चुकी है। हजारों लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं और हॉस्पिटल घायलों से पटे पड़े हैं। लोगों को हॉस्पिटलों में जगह मिलने में भी मुश्किल हो रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और मौसम की वजह से उसमें भी खलल पड़ रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को तुर्की और सीरिया में 7.8 की तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें हजारों इमारतें जमीदोंज हो गईं और हजारों लोगों की जान चली गई।
Live updates :Turkey Syria Earthquake Live Updates
Refresh
-
Feb 09, 2023
7:19 AM (IST)
एनडीआरएफ की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रहीं
तुर्की के नूरदागी में एनडीआरएफ की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रही हैं। भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की 3 टीमों को भारत से तुर्की भेजा गया है।
-
Feb 09, 2023
7:12 AM (IST)
तुर्की और सीरिया में भारतीय सेना और NDRF की टीमों ने संभाला मोर्चा
भारतीय सेना और NDRF की टीमों ने तुर्की और सीरिया में मोर्चा संभाल लिया है। भारतीय सेना ने भूकंप प्रभावित इलाकों में फील्ड हॉस्पिटल बनाए हैं, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
-
Feb 09, 2023
6:53 AM (IST)
भूकंप से 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
तुर्की और सीरिया में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।