famous tourist place of bhagwan shankar in maha shivratri famous temple of baba bholenath महाशिवरात्रि पर महादेव की भक्ति में डूब जाते हैं ये शहर, आप भी हैं शिवभक्त तो मिस ना करें ये तीर्थस्थान


shivratri famous temple - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
shivratri famous temple

महादेव को सबसे दयालु भगवान के रूप में शुमार किया जाता है। जो भी भक्तों सच्चे मन से उनकी पूजा-आराधना करता है महादेव उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन और महाशिवरात्रि के मौके पर उनकी पूजा कर आपको मनचाहा वरदान मिल सकता। इस साल महाशिवरात्रि का महापर्व 18 फरवरी 2023 को पूरे देश में हर्षोउल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में महाशिवरात्रि के मौके पर उनके भक्त उनके दर्शन करने के लिए मीलों का सफर तय करते हैं। अगर आप भी इस शिवरात्रि उनके महशूर तीर्थस्थल पर जाना चाहते हैं तो यह लेख ज़रूर पढ़ें। 

विश्वनाथ मंदिर  – वाराणसी

भगवान भोले के त्रिशूल पर टिकी काशी नगरी में बाबा विश्वनाथ मंदिर का नवीनीकरण कर दिया गया है जिसके कारण ये मंदिर पहले से भी दिव्य दिखाई देने लगा है। विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोले का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने लायक होती है। अगर आप भी स शिवरात्रि महादेव का सक्षात दर्शन करना चाहते हैं तो यहां दर्शन के लिए आ सकते हैं।

कालीनाथ महाकालेश्वर मंदिर- हिमाचल

देवभुमि हिमाचल में स्थित कालीनाथ महाकालेश्वर महादेव मंदिर व्यास नदी के पवित्र तट पर बना हुआ है। ये मंदिर धार्मिक आस्था और तीर्थस्थल का बड़ा केंद्र माना जाता है। इस मंदिर में भगवान शंकर की पिंडी भूगर्भ में स्थापित है। ऐसी मंदिर को लेकर मान्यता है कि मां काली ने भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिए इसी स्थान पर तप किया था। शिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर -कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र का मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर कुरुक्षेत्र से करीब 25 किलोमीटर दूर शाहबाद मारकण्डा नामक नदी के पावन तट पर बना है। मान्यता है कि यह स्थान पर महर्षि मार्कण्डेय की तपोभूमि रहा है इसी कारण इस स्थान का नाम शाहबाद मारकंडा पड़ा। इस शिवरात्रि आप महादेव के इस मंदिर में जाकर दर्शन कर सकते हैं।

World Pulses Day: इनसे मिलकर बनती है पंचमेल दाल, ऐसे इस्तेमाल करने से बड़ी-बड़ी बीमारियां होती हैं छू-मंतर

शीतलनाथ मंदिर – श्रीनगर

श्रीनगर के हब्बा कदर इलाके में भगवान शिव को समर्पित शीतल नाथ मंदिर है। शीतलनाथ मंदिर 31 साल की लंबी अवधि के बाद पिछली बंसत पंचमी के अवसर पर खोला गया है। इस दौरान यहां विशेष पूजा अर्चना भी की गयी। 31 साल पहले ये मंदिर घाट की परिस्थितियों की वजह से बंद करना पड़ा था। लेकिन स्थानीय लोगों की कोशिश एक बार फिर रंग लायी और मंदिर को खोल दिया गया। बताया जाता है कि मंदिर में लगातार भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

बाबा महाकाल – उज्जैन

उज्जैन में बाबा महाकाल को पहले भस्म से स्नान कराया जाता है उसके बाद पंच स्नान कर बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है और फिर दिव्य आरती की जाती है। बाबा के भक्त दूर दूर से इस आरती में सम्मिलित होने पहुंचते हैं।

(डिस्क्लेमर – ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

डार्क चॉकलेट और दिल का है गहरा कनेक्शन, सेहत से जुड़े फायदे जानकार हो जाएंगे हैरान, वैलेंटाइन हो जाएगा और भी रोमांटिक

इन वजहों से पड़ जाते हैं पेट में कीड़े, इन घरेलू नुस्खों से तुरंत करें उपचार नहीं तो हो जाएंगे इन बीमारियों का शिकार

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *