Black hair remedy: सफेद बालों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। दरअसल, ये समस्या सिर्फ खराब हेयर केयर रूटीन की वजह से ही नहीं बल्कि, खराब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से भी होती है। जी हां, जब आपके स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन स्लो होता है तो ये डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या को ट्रिगर कर सकता है। जब आपका ब्लड सर्कुलेशन खराब होता है तो न्यूट्रिएंट्स आपके बालों तक नहीं पहुंच पाता है और बाल कमजोर होने लगते हैं, जिससे बाल तेजी से झड़ जाते हैं और बाल सफेद होने लगते हैं। ऐसे में नाभि में तेल लगाना इस समस्या को कम करने बालों को काला करने में मदद कर सकता है।
नाभि में कौन सा तेल लगाने से बाल काले होते हैं-black hair remedy oil to put in navel in hindi
1. नाभि में लगाएं सरसों का तेल-Mustard Oil for Black Hair
सरसों का तेल जरूरी विटामिन और खनिजों से भरा होता है जो आपके बालों की रंगत बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा ये बालों को काला करने में भी मददगार है। ऐसे में जब आप नाभि में सरसों का तेल लगाते हैं तो ये ब्लड सर्कुलेशन तो तेज करता है और सफेद होते बालों को रोक सकता है। साथ ही नाभि में सरसों का तेल डालने से बालों में चमक आती है, बाल अंदर से मजबूत और मुलायम बनते हैं। तो, इंतजार न करें और सोने से पहले अपनी नाभि में ये दो तेल लगाएं।
mustard_oil
हाई बीपी में फायदेमंद है इस सब्जी का जूस, लचीली धमनियों के साथ नहीं पड़ेगा दिल पर कोई प्रेशर
2. नाभि में लगाएं बादाम का तेल- Almond Oil for Black Hair
नाभि में बादाम का तेल लगाना आपके सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकता है। इसमें विटामिन ई, मैग्नीशियम और पोटेशियम होता है। काले बालों के लिए आपको नाभि में बादाम का तेल लगाना चाहिए। ये पहले तो ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है और फिर आपके बालों को काला करने में मदद करता है। साथ ही ये ड्राई बालों को मुलायम बनाने और इसके टैक्सरचर को सही करने में भी मदद करता है।
हेयर को झड़ने और टूटने से बचाता है एलोवेरा, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल, सरसराकर बढ़ेंगे बाल
तो, रात में सोते समय थोड़ा सा तेल लें और इसे गर्म कर लें। अब इस तेल को ठंडा कर लें और इसे अपने नाभि में लगाएं। रेगुलर लंबे समय तक ये काम करते रहें और सफेद बालों की समस्या से बचे रहें।