आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी का नाम न जानता हो। बीते साल 30 सितंबर को रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) ने बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया इतिहास रचा था। महज 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे। कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद इसे तेलुगू और हिंदी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज किया। आज के समय में ये फिल्म ओटीटी पर है जहां आप इसे घर बैठे देख सकते हैं।
kantara 2
इस फिल्म के बाद से दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है, जिसका ऐलान हो चुका है। ‘Kantara 2’ में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की भी एंट्री हो गई है। उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ऐलान किया की वह ऋषभ शेट्टी अभिनीत ‘कांतारा 2’ का हिस्सा बनने वाली हैं। उर्वशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋषभ शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैशटैग कांतारा 2, ऋषभ शेट्टी।’ इस पोस्ट से ये तो कंफर्म हो गया कि उर्वशी रौतेला इस फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं। लेकिन अभी तक इस बात की कोई खबर नहीं है कि वो कौन सा किरदार निभाने वाली हैं।
खबरों की मानें तो उर्वशी रौतेला ‘Kantara 2’ में आइटम सॉन्ग करने वाली हैं। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि उर्वशी रौतेला को फिल्म का कौन सा किरदार मिला है। फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) ने बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया इतिहास रचा था, जिसका निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया था। देश ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म की तारीफ हुई थी। ‘कांतारा’ की एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा की बात करें तो वह फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आएंगी। ‘द वैक्सीन वॉर’ का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
रुबीना दिलैक के चेहरे का हुआ बुरा हाल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती
Chashni: एक बार फिर छोटे पर्दे पर दिखेगी दो बहनों की मसालेदार कहानी, Promo में दिखा नया एंगल