अब कुछ ही देर में फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा। फैंस लंबे समय से विनर का इंतजार कर रहे थे। बिग-बॉस 16 को अपना विजेता मिल जाएगा। इस पल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार वो पल आ ही गया है। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग-बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताज किसको मिलेगा अब वो देखने वाला होगा। प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में जोरदार टक्कर बताई जा रही थी। शो की फिनाले में अर्चना गौतम दूल्हन बनकर डांस करते दिखाई दी।
Abdu Rozik बने ‘गदर 2’ के तारा सिंह, सकीना को दिया बड़ा तोहफा
बता दें शो के होस्ट सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में एंट्री ले ली है। अब ये फिनाले और भी रोमांचक होने वाला है। सलमान ने दर्शकों का शानदार वेलकम किया। उनके साथ मंच पर बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट भी नजर आए। इसी बीच अर्चना गौतम ‘हवा हवाई’ गाने पर किचन में जमकर डांस करते नजर आईं। अर्चना गौतम बिग बॉस 16 की एक मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं, उन्होंने अकेले खेल खेला है। अर्चना अनारकली डिस्को चली गाने पर भी डांस करती नजर आईं। साथ ही उन्होंने बिग-बॉस के घर के केमरा को माला भी पहनाया।
Gadar 2: बिग-बॉस 16 में पहुंचे तारा सिंह और सकीना, ‘गदर 2’ का किया जमकर प्रमोशन
बिग बॉस फिनाले में सभी पूर्व प्रतियोगी शामिल हुए। इसी दौरान अंकित भी घर में एंट्री लिए। अंकित को देखकर प्रियंका रोने लगती हैं और काफी इमोशनल हो जाती है। ‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी एक समय पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है, लेकिन अब ये बढ़कर 31 लाख 80 हजार हो गई है। विजेता को 31 लाख 80 हजार रुपये साथ ही शो की आईकॉन की ट्रॉफी जो इस बार सब सीजन से अलग है। इसके अलावा ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी है।