बस थोड़ा सा इंतजार…! कूनो नेशनल पार्क में आ रहे 12 और चीते, इस देश से आएंगे MP- 12 more cheetahs coming to MP Kuno National Park, will come from this country


कूनो नेशनल पार्क में आ रहे 12 और चीते- India TV Hindi

Image Source : FILE
कूनो नेशनल पार्क में आ रहे 12 और चीते

MP News: टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीते शिकार करते देखे जा सकते हैं। कुछ महीने पूर्व ही इन्हें अफ्रीकी देश नामीबिया से लाया गया था, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इस पार्क में छोड़ा गया था। अब एक बार फिर इसी कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीते आने वाले हैं। ​इस बार दक्षिण अफ्रीका से इन चीतों को लाया जाएगा। इन चीतों के 18 फरवरी को आने की उम्मीद है। 

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 12 चीतों का दूसरा जत्था दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को आने की उम्मीद है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। करीब 6 महीने पहले 8 चीते कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए थे। कूनो नेशनल पार्क प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि  चीता प्रोजेक्‍ट के मुताबिक 18 फरवरी को 12 और चीतों को नेशनल पार्क लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कूनो ले जाने से पहले इन चीतों को दक्षिण अफ्रीका से ग्वालियर लाया जाएगा। वहां से फिर कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया जाएगा।

इन 12 चीतों में से कितने नर होंगे और कितने मादा, इसकी जानकारी नहीं है। कूनो पार्क में इन चीतों को नियमानुसार एक महीने की अवधि के लिए आइसोलेशन में यानी क्वारंटीन में रखा जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूनो पार्क के बाड़े में छोड़ा था। इनमें से 5 मादा और 3 नर चीते थे। इन चीतों ने निर्धारित समय क्वारंटीन में बिताकर फिर बाड़े में शिकार करना शुरू कर दिया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *