bigg boss 16 grand finale live updates shiv thakare priyanka chahar choudhary winners bb 16 | ‘बिग बॉस 16’ के विनर बने एमसी स्टेन



  • 12:31 AM (IST)
    Posted by Akanksha Tiwari

    बिग बॉस 16 के विनर बने एमसी स्टेन

    ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी एमसी स्टेन (MC Stan) ने अपने नाम की है। शिव ठाकरे (Shiv Thakare)  को हराकर एमसी स्टेन (MC Stan) अब ‘बिग बॉस 16’ के विनर बन चुके हैं। टॉप 5 फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम थीं। लेकिन आखिर में रैपर एमसी स्टेन ही दर्शकों की पहली पसंद बने। इस शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ एमसी स्टेन को 31 लाख 80 हजार रुपए की ईनाम राशि भी मिली है।