नयी दिल्ली: दिल्ली के हैदरपुर बादली ( शालीमार बाग के पास) )में गुरुवार की शाम निर्माणाधीन मेट्रो पिलर की ग्रिल एक कार पर आकर गिर गई। जिससे कार में बैठे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑरेंज रंग के लोहे के जाले का इस्तेमाल मेट्रो पिलर को खड़ा करने के लिए किया जाता है।
कार पर ग्रिल गिरने के चलते गाड़ी के आगे का शीशा पूरी तरह टूट गया। वहीं गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क से हटा दिया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक शाम 7:43 बजे उन्हें इस हादसे की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। डीएमआरसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है और मामले की गहन जांच की जाएगी। यह घटना हैदरपुर बादली में एक निर्माणाधीन मेट्रो पिलर के पास हुई जब पिलर की शटरिंग का एक टुकड़ा पास खड़े वाहन पर गिर गया। अधिकारियों ने कहा कि वाहन के अंदर मौजूद चालक को चोटें आईं, लेकिन उसे बचा लिया गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें:
फिजी के राष्ट्रपति को पसंद हैं हिंदी सिनेमा, ‘शोले’ को बताया सबसे पसंदीदा फिल्म, बोले एस. जयशंकर