Man beat wife to death tries to cremate her at home arrested in Gurdaspur Punjab पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की, फिर घर में ही करने लगा शव का दाह संस्कार; मचा हड़कंप तो…


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब के गुरदासपुर में एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की दी। 60 वर्षीय बुजुर्ग पर आरोप है कि पत्नी की हत्या करने के बाद घर पर शव का दाह संस्कार करने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना गुरुवार रात उस वक्त हुई, जब गुरदासपुर के दीनानगर में पनियार गांव निवासी संसार चंद ने किसी बात को लेकर विवाद के बाद अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई की। 

पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लिया 

घटना में गंभीर रूप से घायल महिंद्रो (55) की मौत हो गई। दीनानगर के थाना प्रभारी मेजर सिंह ने कहा कि संसार चंद पेशे से मजदूर है। उसने कुछ लकड़ियां इकट्ठा करने के बाद अपनी पत्नी के शव को जलाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आस-पास के लोगों के शोर मचाने और पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया। 

दंपति का​ बेटा हिमाचल में काम करता है 

सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि संसार चंद अपनी पत्नी से लड़ता रहता था और उसे मारता-पीटता था। पुलिस ने बताया कि दंपति का बेटा हिमाचल प्रदेश में काम करता है। व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें-

कराची में बड़ा आतंकी हमला, पुलिस हेडक्वार्टर में घुसे 8-10 आतंकी, मुठभेड़ जारी

उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, अब शिंदे गुट की पार्टी होगी शिवसेना, चुनाव चिन्ह भी मिला

https://www.youtube.com/watch?v=3N10RwLUeu0

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *