Aap Ki Adalat: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की इमेज फिल्मों में विलेन की रही है, लेकिन कोरोना महामारी ने उनकी इमेज पूरी तरह बदलकर रख दी। पूरी दुनिया पर कहर बरपाने वाली इस महामारी के दौरान रील लाइफ का विलेन रीयल लाइफ का हीरो बनकर उभरा। जब लोग अपने घरों में दुबके अपनी जान की खैर मना रहे थे तब सोनू ने हजारों माइग्रेंट्स को घर पहुंचाया, लोगों को खाना खिलाया। आज सोनू सूद ‘आप की अदालत’ के कटघरे में बैठकर इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे हैं।
फिल्मों से ज्यादा सुर्खियां सोनू सूद ने कोरोना काल में हजारों मजदूरों की, गरीबों की, छात्रों की मदद की। आज भी भारत में सोशल मीडिया पर अगर किसी की मदद के लिए गुहार लगती है, तो ऐसा कम ही होता है कि उसमें सोनू सूद का नाम टैग न किया गया हो। सोनू सूद भी दिल खोलकर लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं। देखिए, ‘आप की अदालत‘ में रजत शर्मा के सवाल और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के जवाब LIVE: