Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein
गुम है किसी के प्यार में हमे हर दिन टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। पीछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सवि को भवानी काकू सब सच बता देती है, जिस कारण अपने माता-पिता फिर से मिलाने के लिए सवि लाख कोशिश करती है।
वही सवि सई को बोलती है कि उसे अब पता चल गया है जो सुनकर सई को झटका लगता है कि सवि को सच कैसे पता चला। सई इस बात का सच जानने की कोशिश करती है, लेकिन प्रयास सफल नहीं होता। सई ऊषा मौसी से पूछती है, लेकिन वह भी बोलती है कि उसने सवि को कुछ नहीं बताया। इसके बाद सई जाकर जगताप को थप्पड़ मार देती है। लेकिन बाद में पता चलता है कि उसने भी इस बात का सच सवि को नहीं बताया है। भवानी वापस आकर अपने घर में सोचने लगती है कि उसे सवि को सब बता दिया है, लेकिन अब वीनू को सच्चाई कैसे पता चलेगी। भवानी चाल चलकर विनायक के साथ शॉपिंग जाती है। इस दौरान वह वीनू को बोलती है कि सवि को भी फोन करके पूछ ले कि उसे होली पर कुछ चाहिए या नहीं।
वही दूसरी तरफ सवि का लाख जिद्द के बाद सई विराट के घर जाने के लिए अपने सामान की पैकिंग करती है, जिस वजह से सई उससे सारा सच पूछने की जिद्द करती है। सवि के सच नहीं बताने के कारण सई को काफी गुस्सा आएगा। वह सवि पर हाथ उठाने की भी बात करेगी। साथ ही सई नाराज होकर चली जाएगी और अपनी बेटी से बात नहीं करेगी। इसी वजह से सवि अपनी मां को भवानी काकू के बारे में बताएगी कि वह घर आई थी और उन्होंने ही सारा सच बताया है।