Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सौतन के साथ घर बसाएंगी सई? पिता की असलियत मां को बताएंगी सवि


twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein

गुम है किसी के प्यार में हमे हर दिन टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। पीछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सवि को भवानी काकू सब सच बता देती है, जिस कारण अपने माता-पिता फिर से मिलाने के लिए सवि लाख कोशिश करती है। 

Smriti Irani daughter Reception: शैनेल ईरानी-अर्जुन भल्ला का हुआ ग्रैंड रिसेप्शन, Shah Rukh Khan सहित ये सितारे भी हुए शामिल

वही सवि सई को बोलती है कि उसे अब पता चल गया है जो सुनकर सई को झटका लगता है कि सवि को सच कैसे पता चला। सई इस बात का सच जानने की कोशिश करती है, लेकिन प्रयास सफल नहीं होता। सई ऊषा मौसी से पूछती है, लेकिन वह भी बोलती है कि उसने सवि को कुछ नहीं बताया। इसके बाद सई जाकर जगताप को थप्पड़ मार देती है। लेकिन बाद में पता चलता है कि उसने भी इस बात का सच सवि को नहीं बताया है। भवानी वापस आकर अपने घर में सोचने लगती है कि उसे सवि को सब बता दिया है, लेकिन अब वीनू को सच्चाई कैसे पता चलेगी। भवानी चाल चलकर विनायक के साथ शॉपिंग जाती है। इस दौरान वह वीनू को बोलती है कि सवि को भी फोन करके पूछ ले कि उसे होली पर कुछ चाहिए या नहीं। 

Anupamaa: अनुज ही करेंगे अनुपमा का पत्ता साफ? लकवा से पीड़ित होने के बाद तोषू ने पहली बार अपनी बेटी को लिया गोद

वही दूसरी तरफ सवि का लाख जिद्द के बाद सई विराट के घर जाने के लिए अपने सामान की पैकिंग करती है, जिस वजह से सई उससे सारा सच पूछने की जिद्द करती है। सवि के सच नहीं बताने के कारण सई को काफी गुस्सा आएगा। वह सवि पर हाथ उठाने की भी बात करेगी। साथ ही सई नाराज होकर चली जाएगी और अपनी बेटी से बात नहीं करेगी। इसी वजह से सवि अपनी मां को भवानी काकू के बारे में बताएगी कि वह घर आई थी और उन्होंने ही सारा सच बताया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *