इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके
Earthquake In Indonesia: भूकंप ने तुर्की और सीरिया में तबाही मचाई और फिर उसके बाद अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई थी। अब चीन की सीमा से सटे इलाकों में भी भूकंप का खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार की सुबह इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। USGS के मुताबिक, यह भूकंप इंडोनेशिया के टोबेलो से 177 किलोमीटर उत्तर में आया था। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र 99 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप की घटनाएं सामने आती रहती हैं।