ridiculous Pakistan told itself a peace loving nation । हास्यास्पद! पाकिस्तान ने खुद को बताया शांति प्रिय राष्ट्र, गीदड़भभकी में कहा-युद्ध थोपा गया तो देंगे मुंहतोड़ जवाब


शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के पीएम- India TV Hindi

Image Source : AP
शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के पीएम

नई दिल्लीः दुनिया भर में आतंक की फैक्ट्री चलाने के लिए मशहूर पाकिस्तान ने बेहद हास्यास्पद बयान दिया है, जिसे सुनकर आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे। आतंकिस्तान ने खुद को बेहद शांति प्रिय राष्ट्र बताया है। साथ ही पाकिस्तान के असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने सोमवार को कहा कि अगर “शांतिप्रिय राष्ट्र” पर युद्ध थोपा गया तो सशस्त्र बल “दुश्मन से लड़ने” के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि यह वही पाकिस्तान है, जिसके पास खाने को रोटी नहीं और पहनने को कपड़े नहीं हैं, लेकिन अभी भी वह गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहा। इस वक्त पाकिस्तान अपने ही पाले आतंकवादियों से भी जूझ रहा है। आज भी आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसके बावजूद पाकिस्तान गीदड़भभकी से खुद को ताकतवार और शांति प्रिय होने के तौर पर पेश कर रहा है।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की वायुसेनाओं की हवाई झड़प की वर्षगांठ के मौके पर पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहाकि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सशस्त्र बल ने ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’ के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस को सलाम किया। इसमें कहा गया, “इस दिन स्मरण रहे कि हम जहां एक शांतिप्रिय राष्ट्र हैं, वहीं अगर हम पर कभी भी युद्ध थोपा जाता है, तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल न केवल मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा के लिए, बल्कि दुश्मन से लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं।

पीएम शहबाज ने कहा कि सेना दुस्साहस का जवाब देने को तैयार

सेना ने आगे कहा, “भ्रम में आकर कोई भी दुस्साहस किये जाने का पाकिस्तान के सशस्त्र बल पूरी ताकत से मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन रक्षा के अपने दायित्व के प्रति सचेत भी है। उन्होंने कहा, “पुलवामा हमले के बहाने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के भारतीय उल्लंघन का करारा जवाब देने के लिए आज देश पीएएफ को भरपूर सम्मान देता है। हम सभी के साथ शांति का लक्ष्य लेकर चलते हैं, लेकिन हमें राष्ट्र रक्षा के अपने उद्देश्यों का भी ख्याल है। इस बारे में किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *