Miscreants opened fire at the cable operator’s office in Delhi, one injured | ‘अब तो तू समझ ही गया होगा’, बदमाशों ने केबल ऑपरेटर के दफ्तर में बरसाईं गोलियां; एक घायल


Delhi Cable Operator Firing, Delhi Firing News, Miscreants Firing, Delhi Miscreants Firing- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
हमले में घायल हितेश।

Delhi Cable Office Firing: दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार की शाम को नकाबपोश बदमाशों ने एक केबल ऑपरेटर के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की यह वारदात वहां लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। इस हमले में केबल ऑपरेटर को 3 गोलियां लगी है, और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैI पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई करने में जुटी हैI

सोम बाजार रोड पर हुई वारदात

बदमाशों ने सोमवार शाम करीब 5 बजे नजफगढ़ इलाके के चंचल पार्क के सोम बाजार रोड पर स्थित एक केबल ऑपरेटर के ऑफिस में घुसकर गोलियां बरसाईंI CCTV फुटेज में 3 बदमाश बाइक पर सवार होकर केबल ऑपरेटर के दफ्तर में पहुंचते और बेखौफ होकर गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैंI बदमाशों ने बाहर निकल कर ऑफिस के शीशे पर भी अंधाधुंध गोलियां चलाईंI करीब 15 राउंड की फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गएI बदमाशों ने केबल ऑपरेटर के ऑफिस में एक धमकी भरा पर्चा भी फेंका।

हमले में हितेश नाम के युवक को लगीं 3 गोलियां
बदमाशों के हमले में हितेश नाम के युवक को 3 गोलियां लगी हैं और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दफ्तर में फेंके गए पर्चे में बदमाशों ने धमकी दी है। पर्चे पर दिल्ली के कुख्यात अपराधी नीरज बवाना समेत कई बदमाशों के नाम लिखे हुए और साथ ही लिखा है कि ‘अब समझ गया तो ठीक नहीं तो दूसरा प्रोग्राम जल्दी बनेगा और तू निशाने पर होगा।’ पत्र से लगता है कि हमलावरों का इरादा हितेश की हत्या करना नहीं बल्कि उसे डराना था लेकिन फिलहाल व जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

26 जनवरी को भी आया था धमकी भरा फोन
परिजनों के मुताबिक, 26 जनवरी को भी हितेश के पास एक धमकी भरा फोन आया था जिसमें केबल का काम बंद करने की धमकी दी गई थी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने उस समय इसे हल्के में लिया था और मामले की पुलिस से शिकायत नहीं की थी। परिवार के लोगों का मानना है कि इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से यह हमला किया गया हैI फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है और CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान कर उनकी धरपकड़ में जुट गई हैI

https://www.youtube.com/watch?v=xQkdbFu5pf0

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *