amitabh bachchan announces his next project courtroom drama film section 84 | अमिताभ बच्चन ने साइन की कोर्टरूम थ्रिलर फिल्म ‘सेक्शन 84’


amitabh bachchan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/AMITABHBACHCHAN
amitabh bachchan announces his next project

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 की उम्र में भी सिनेमाजगत में एक्टिव हैं और लगातार नई-नई फिल्में साइन कर रहे हैं। आज अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। अमिताभ बच्चन फिल्म निर्माता रिभु दासगुप्ता की अपकमिंग कोर्ट रूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘सेक्शन 84’ में काम कर रहे हैं। ‘सेक्शन 84’ में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म को  रिभु दासगुप्ता ने खुद लिखा और डाययरेक्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस नई कंपनी के लिए प्रतिष्ठित रचनात्मक दिमागों की संगति पाकर एक बार फिर खुशी हुई है, और ये चुनौती मुझे उकसाती है।’

निर्देशक रिभु दासगुप्ता ने फिल्म ‘सेक्शन 84’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर कहा, ‘मैं फिर से सर के साथ काम करने के लिए खुश, धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए उत्सुक हूं। रिलायंस एंटरटेनमेंट के निर्माता विवेक बी. अग्रवाल ने कहा, ‘हमारी अगली फिल्म में मिस्टर बच्चन का होना एक सम्मान की बात है और मैं सेक्शन 84 में उनके और रिभु के साथ इस साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं।’

अमिताभ बच्चन अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

रिलायंस एंटरटेनमेंट के वीपी मार्केटिंग समीर चोपड़ा ने कहा, ‘हम सेक्शन 84 पर काम शुरू करने के लिए बिल्कुल खुश हैं। मिस्टर बच्चन के अद्वितीय सुपरस्टारडम के साथ रिभु की अद्भुत कहानी कहने की कला सेक्शन 84 को दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक अविश्वसनीय पल बना देगी।’ ‘सेक्शन 84’ रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है और रिलायंस एंटरटेनमेंट, फिल्म हैंगर और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। महानायक अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। आने वाले समय में बिग बी ‘प्रोजेक्ट K’ में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन से डिलीवरी ब्वाय बने कपिल शर्मा, फिल्म Zwigato का शानदार ट्रेलर रिलीज

विवेक रंजन अग्निहोत्री GIFA गोल्डन अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित, निर्देशक ने संजीव कुमार को किया याद

क्या शैलेश लोढ़ा ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मेकर्स को दी चेतावनी? आखिर क्यों बोले- ‘ज्वालामुखी फटेगा’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *