Chor Nikal Ke Bhaga trailer out now Yami Gautam and Sunny Kaushal are hanging on for dear life in this heist hijack यामी गौतम और सनी कौशल ने एक्शन को दिया नया मोड़, सोशल मीडिया पर ट्रेलर मचाया तहलका


Chor Nikal Ke Bhaga trailer out now Yami Gautam and Sunny Kaushal are hanging on for dear life in th- India TV Hindi

Image Source : CHOR NIKAL KE BHAGA TRAILER
Chor Nikal Ke Bhaga Trailer

नेटफ्लिक्स ने यामी गौतम और सनी कौशल की अपकमिंग फिल्म हेइस्ट-हाईजैक थ्रिलर मूवी ‘चोर निकल के भागा’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। अजय सिंह द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म इस महीने के अंत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

खतरनाक डकैती –


ट्रेलर में यामी और सनी को सावधानीपूर्वक योजना बनाते और एक खतरनाक डकैती को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है। फिर भी, भाग्य उनके खिलाफ साजिश करता है और घटनाओं के पाठ्यक्रम को बदल देता है, जिससे वे दोनों एक मुसीबत में फंस जाते हैं। 

यामी का इंटरव्यू –

फिल्म के बारे में बात करते हुए, यामी ने एक इंटरव्यू में कहा, “शिखर सम्मेलन में, ट्रेलर ने लोगों के बीच बहुत उत्साह पैदा कर दी है और उम्मीद है की फिल्म रिलीज होगी तो ब्लॉकबस्टर रहेगी। फिल्म कहानी की कहानी बहुत अलग है, यामी ने कहा की उनके लिए नेटफ्लिक्स के साथ काम करना एक खुशी की बात है और मैं दर्शकों को यह देखने के लिए इंतजार नहीं करा सकती कि पूरी टीम ने क्या शानदार काम किया है।”

सनी का इंटरव्यू –

सनी ने कहा कि ”यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह नेटफ्लिक्स के साथ उनका पहला काम है। उन्होंने कहा, यामी के साथ यह फिल्म करना कुछ ऐसा था जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि मैं हमेशा से उनके काम का प्रशंसक रहा हूं।”

निर्देशक का इंटरव्यू –

निर्देशक ने कहा, ”मैं इसके लिए यामी और सनी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित था क्योंकि मुझे पता था कि इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार होगी और यह एक नई जोड़ी थी जिसे पहले एक साथ नहीं देखा गया था।”

रिलीज डेट –

अमर कौशिक द्वारा सह-लिखित फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें-

Upcoming Twists: होली पर होगा इन सीरियल में महासंग्राम, देखते ही उड़ जाएंगे होश

WPL 2023: बॉलीवुड सितारों ने ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरा जलवा, कप्तानों ने दिखाई ट्रॉफी की पहली झलक

सैफ अली खान ने हाल ही में ‘हमारे बेडरूम में आ जाइए’ पर पैपराजी को दिया जवाब, जानें पूरा मामला

 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *