Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 04 march new promo sai patralekha fight for their rights vinayak ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए प्रोमो में होगा रीति-रिवाज पर महासंग्राम, पाखी और सई में होगी कैटफाइट


Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 04 march new promo sai patralekha fight for their rights vinayak in tro- India TV Hindi

Image Source : GHUM HAI KISIKEY PYAAR MEIIN
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

स्टार प्लस का पसंदीदा सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, आखिर क्या है इस वीडियो में क्या है इस वीडियो के पीछे की कहानी, सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई के इर्द-गिर्द घूम रही है, जो विनायक का दिल जीतने की कोशिश कर रही है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कैसे पाखी सई को परेशाम करती है, पाखी-सई की रंगोली बिगाड़ देती है। 

सई-पाखी की लड़ाई –

सीरियल में सई, सवि और विनायक लेकर काफी परेशान दिखाई दे रही है। सई, विनायक का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, इस बात के लिए सई से पाखी की लड़ाई होती है, जिससे दोनों का दिल काफी दुखाता है। पाखी, सई की बातों से काफी उदास हो जाती है और रोने लग जाती है। 

सई-पाखी की बहस –
बाद में पाखी, सई को घर से बाहर और उसकी जिदंगी से बाहर होने के लिए कहती है। पाखी, भावनाओं बह जाती है और सई को अपमानित करती है, पाखी कहती है ”तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। ये घर, ये परिवार, ये रीति-रिवाज इस सब पर बस मेरी हक है तुम्हारी नहीं, इस सब से दूर रहो।” 

सई ने पाखी को दिया जवाब –
सई, पाखी की बातें सुने के बाद कहती है की ”अब तुम कुछ भी सही नहीं कर सकती, क्योंकी तुम्हारी आदत है दूसरों की चीचों कोछिना और उसे बिगड़ना। अब कुछ नहीं हो सकता है।”

मेकर्स का खेल –
क्या विनायक, सई को अपनी मां के रूप में स्वीकार कर पाएगा या नहीं? अभी तो मेकर्स बहुत सारे नए ट्विस्ट और टर्न्स दिखाने वाले हैं। जिससे फैंस के भी होश उड़ने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें-

Anupamaa: अनुज-अनुपमा के रिश्तों में आई दरार, माया ने चली अपनी चाल

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से वायरल हुआ आलिया भट्ट का लुक, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

KGF मेकर्स का बड़ा धमाका, इस एक्टर के साथ किया नई फिल्म ‘युवा’ का ऐलान

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *