Sasur-Bahu love Story, Sasur fell in love with bahu both ran away from home illegal affair extramarital relation son shocked। बेटे की पत्नी के साथ भागा शख्स, 6 महीने की पोती छोड़ गया


बहु पर आया ससुर का दिल। - India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
बहु पर आया ससुर का दिल।

दुनिया में ऐसी कई घटनाएं होती हैं जो रिश्तों को शर्मशार कर देती हैं। ऐसी खबरें अक्सर हम न्यूजपेपर, टीवी और वेबसाइट्स पर पढ़ते हैं। हाल में ही एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां पर एक ससुर अपनी बहु को लेकर भाग गया है। मामला राजस्थान के बूंदी के सिलोर गांव का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स अपने बेटे की पत्नी के साथ घर छोड़कर भाग गया। जबकि शख्स की एक 6 महीने की पोती भी है जिसे उसने घर पर ही छोड़ दिया और उपनी बहु के साथ भाग निकला। जब यह बात शख्स के बेटे पवन वैरागी को पता चली तो उसने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है।

बहु को ससुर लेकर भागा

पवन ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भाग गए हैं। उसने अपनी पत्नी को निर्दोष बताया है। पवन ने यह भी बताया कि उसके पिता गलत कामों में लिप्त हैं। और वह घर से भागते वक्त पवन की मोटरसाइकिल भी चुरा ले गए। पवन ने अपने पिता पर यह भी आरोप लगाया कि वह इससे पहले भी उसकी पत्नी के साथ गलत हरकतें कर चुका है। उसकी पत्नी बहुत सीधी है इसलिए उसका पिता उसे डरा धमका कर रखता है। पवन ने बताया कि वह मजदूरी करता है इसलिए ज्यादा तौर पर वह घर से बाहर ही रहता है। 

पुलिस छानबीन में जुटी

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि थाने में पवन वैरागी द्वारा अपने पिता पर उसकी पत्नी को लेकर भागने की शिकायत दर्ज करवाया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों ससुर-बहु की तलाश जारी है। इससे पहले भी राजस्थान से एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पर एक दमाद अपनी सास को लेकर उसके घर से भाग गया था। दमाद ने अपने ससुर को नशे में धुत्त कर के अपनी सास को लेकर भाग निकला था। जिसके बाद पुलिस कई दिनों तक उसकी तलाश करती रही।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *