Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin update
स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पत्रलेखा इन दिनों सई जोशी के पीछे पड़ी है। शो में फिलहाल पत्रलेखा की जिंदगी की सबसे बड़ी दुश्मन सई है जिसको वो अपनी जिंदगी से अलग करना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ पत्रलेखा को ये भी पसंद नहीं आ रहा कि विराट अब सई को टाइम देने लगा है। सीरियल में तो पत्रलेखा और विराट हिट हैं ही साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी दोनों की जोड़ी छाई रहती है। सीरियल में पति और पत्नी का किरदार निभाने वाले विराट और पत्रलेखा असल में भी पति पत्नी हैं।
पाखी और सोनाली चाची की जुगलबंदी
दोनों ही सितारों की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है। हाल ही में पत्रलेखा यानी ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी चाची सास सोनाली ओमकार चव्हाण यानी शीतल मलिक के साथ एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें पत्रलेखा अपनी सास से कहती हैं, ‘मुझे किसी ने अभी तक नहीं कहा कि मैं हॉट हूं… शायद में गुनगुनी हूं।’ ऐश्वर्या शर्मा की इस बात को सुनकर शीतल मलिक उनके गाल को छूकर देखती हैं और ऐसा रिएक्शन देती हैं कि शायद वह गुनगुनी भी नहीं है। दोनों के इस मजेदार वीडियो को देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘पाखी और सोनाली काकू की दोस्ती सई के लिए हानिकारक है।’
ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं
वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा और शीतल मलिक के एक्सप्रेशन जबरदस्त हैं। बता दें कि दोनों एक्ट्रेसेस अक्सर साथ में फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर पता चलता है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट पर शूटिंग के साथ-साथ सितारे खूब मस्ती भी करते हैं। इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या शर्मा को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। सीरियल की कहानी की बात करें तो फिलहाल इसकी कहानी में होली के दिन खूब हंगामा दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, सिनेमा जगत ने नम आंखों से दी विदाई
‘अंगूरी भाभी’ का टूटा घर, इस वजह से शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुईं शुभांगी अत्रे
सतीश कौशिक को हमेशा रहा इस बात का मलाल, ‘आप की अदालत’ शो में किया था खुलासा