satish kaushik song when life gives you a banana viral actor gives a beautiful message about life | सतीश कौशिक का ‘Banana Song’ सुनकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान


satish kaushik song- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/SATISHKAUSHIK2178
Satish kaushik song

बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड कलाकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) इस दुनिया को भले ही अलविदा कह गए हैं लेकिन उनके दमदार अभिनय की छाप लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी। सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। सतीश कौशिक का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने जिंदगी को लेकर जो सीख दी है अगर वो हर कोई मान ले तो सभी की जिंदगी आसान हो जाएगी। बता दें कि सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का ये वीडियो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान का है जिसका टाइटल है, ‘When Life Gives You a Banana’।

वीडियो में सतीश कौशिक कहते हैं, ‘शेर चीता भालू पैसा न कमाते, फिर भी यारों देखो हंस के दिन बिताते।’ सतीश कौशिक के इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, ‘वेन लाइफ गिव्स यू अ बनाना, तुम उसको छील के खा जाना, ऑलवेज रिमेंबर वॉट द ओल्ड मैन सैड… तू गेम में रहेगा भाई अंटिल यू डेड। वेन लाइफ गिव्स यू अ बनाना, तुम उसको छील के खा जाना, शेर चीता भालू पैसा न कमाते, फिर भी यारों देखो हंस के दिन बिताते। जब जेब में न बचे चार आना, मेरा गाना तुम रिपीट मोड में गाना। ऑलवेज रिमेंबर वॉट द ओल्ड मैन सैड, तू गेम में रहेगा भाई अंटिल यू डेड। वेन लाइफ गिव्स यू अ बनाना, तुम उसको छील के खा जाना।’

सतीश कौशिक ने दर्शकों को खूब हंसाया

वीडियो में जिंदगी की सीख देते हुए सतीश कौशिक के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सतीश कौशिक को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सतीश कौशिक ने हमेशा ऐसे किरदार निभाए जिनसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई। अभिनेता के साथ-साथ सतीश कौशिक फिल्म मेकर भी थे। उनकी पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ थी, जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी ने काम किया था। भले ही सतीश कौशिक की पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ का निर्देशन भी सतीश कौशिक ने किया था।

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक की आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी, करीबी दोस्त रूमी जाफरी ने किया खुलासा

दोस्त सतीश कौशिक को विदाई देते हुए झलके अनुपम खेर के आंसू, Video में फूट-फूटकर रोते आए नजर

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन धड़ाम गिरी रणबीर-श्रद्धा की फिल्म, जानिए कमाए कितने करोड़

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *