Aap Ki Adalat Comedian Kapil Sharma rules out joining politics, says, I am happy making people laugh


'आप की अदालत' में कपिल शर्मा- India TV Hindi

Image Source : इंडिया टीवी
‘आप की अदालत’ में कपिल शर्मा

Aap Ki Adalat : कॉमेडी के बादशाह कपिल ने शर्मा ने राजनीति में आने से इनकार करते हुए कहा कि ‘मुझे पता नहीं सभी पॉलिटिशियन क्यों इतना सीरियस दिखते हैं… मुझे लोगों को हंसाकर खुशी मिलती है… मुझे सफेद कुर्ता पहनना पसंद नहीं है।’ कपिल इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे  प्रसारित होनेवाले शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

रजत शर्मा ने कपिल शर्मा से पूछा: ‘आपने देखा होगा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर  जेलिंस्की स्टैंड अप कॉमेडियन थे, आज कल पुतिन से लड़ रहे हैं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी स्टैंड अप कॉमेडियन थे, तो जो कॉमेडियन हैं उनके लिए एक नया रास्ता खुला है।’

कपिल शर्मा: ‘बिल्कुल सर’

रजत शर्मा: तो किसी दिन आपकी भी कोई ऐसी न्यूज आएगी ?

कपिल शर्मा : ‘मुझे ऐसा लगता है कि आदमी जब पॉलिटिशियन बन जाता है तो पता नहीं इतना सीरियस क्यूं हो जाता है।’

रजत शर्मा: ‘अब राहुल गांधी सीरियस तो नही हैं। मोदी जी तो कहते हैं कि राहुल गांधी कपिल शर्मा को कंपटीशन देंगे।’

कपिल शर्मा : ओह, उन्होंने ऐसा कहा? पर मुझे लगता है कि ऐसे (कॉमेडियन) ही अच्छा है। मैं हंसी-मजाक करता रहूं लोगों के साथ। जब आप पॉलिटिशियन बन जाते हो ना, तो सफेद कुर्ता आपको बड़ी टेंशन में डाल देता है। आप कभी देखना जैसे मैं कॉमेडी करता हूं तो मैं जैसे मर्जी हो अपने तरीके से बात करता हूं। मैंने आज तक किसी भी देश के किसी भी प्रधानमंत्री को इतने लोगों के सामने हंसी-मजाक करते नहीं देखा । वे हमेशा टेंशन में रहते हैं। मेरी वाली जिंदगी बड़ी ईजी है। कुछ भी हुआ.. हां सर आई एम ओके या या..। मुझे लगता है हम जो काम कर रहे हैं वो ठीक है। लोगों के चेहरे पे मुस्कुराहट ला रहे हैं। बाकी वक्त का कुछ पता नहीं।

एंग्जाइटी और डिप्रेशन से पीड़ित थे कपिल

कॉमेडी किंग ने यह भी बताया कि जब वह एंग्जाइटी और डिप्रेशन से पीड़ित थे तो उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आया और शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ कई शूटिंग रद्द करनी पड़ीं।

मेरा काम लोगों को हंसाना 


कपिल शर्मा ने कहा: ‘ये उस समय की बात है जब एंग्जायटी और  डिप्रेशन का फेज चल रहा था। मैं शायद उस अवस्था में नहीं था कि काम कर सकूं। मेरा काम लोगों को हंसाना था, लेकिन अगर आपकी दिमागी हालत ठीक नहीं है तो आपका ध्यान कभी भी आपके काम पर नहीं हो सकता। जब आप अंदर से खुश नहीं हो तो आप कैसे किसी को हंसा सकते हो। फिर मैंने पीना शुरू कर दिया। हां, मैंने इन सितारों को इंतजार नहीं कराया लेकिन बहुत सारे शूट कैंसिल हुए। पर वे सब भी शायद कहीं न कहीं समझते हैं। क्योंकि जब शाहरुख़ भाई का शूट कैंसिल हुआ, मुझे दुःख हुआ। अजय देवगन साहब का शूट कैंसिल हुआ, मुझे दुःख हुआ। पर वे मुझे प्यार करते हैं और इस बात को समझते थे कि कभी-कभी कलाकार किसी ऐसे फेज से गुजरता है। शूट जब कैंसिल हुआ तो शाहरुख़ भाई आए एक रात को.. वो कहीं फिल्म सिटी में शूट कर रहे थे। मुझे अपनी गाड़ी में बिठाया और मुझे एक घंटा अच्छे से, तसली से समझाया भी और कहा कि  ‘तुझे कितना प्यार मिल रहा है, तू क्यों इतना टेंशन ले रहा है’ पर वो चीज़ मेरे कंट्रोल में ही नहीं थी, सर।’

डिप्रेशन नाम की चीज़ हमें पता नहीं थी

कपिल शर्मा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता था मैं बाहर जाऊंगा और मेरी आंखों में सूरज की किरणें पड़ेंगी तो पता नहीं क्या होगा। मैं किसी से बात ही नहीं कर पाऊंगा। मैं 1 लाख लोगों के सामने खड़ा होकर बोल लेता हूं, लेकिन उस समय ये अवस्था थी कि 1 से 4  लोगों के सामने भी मैं नहीं जा पाता था। डिप्रेशन नाम की चीज़ हमें पता नहीं थी। हम तो आए छोटे शहरों (अमृतसर) से। जहां पेट दर्द, सिर दर्द सुना था। What is this depression and anxiety? ये पता  ही नहीं था । अक्षय पाजी के शूट पर नहीं जा पाया। पर वो कहीं न कहीं एक पुरानी महोब्बत है। उन्होंने मुझे सेट पे बुलाया और बड़े प्यार से समझाया। वह एक फेज था सर।’

जब बिग बी ने कपिल की फिल्म में अपनी आवाज दी

कॉमेडी किंग ने यह भी बताया कि उस दौर में उन्होंने अमिताभ बच्चन को कैसे परेशान किया। कपिल शर्मा को अपनी फिल्म के लिए बिग बी के वॉयसओवर की जरूरत थी। बिग बी ने कपिल से अपनी टीम को उस स्टूडियो में भेजने के लिए कहा था जहां वह डबिंग कर रहे थे। कपिल ने कहा- “मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मैं तब डिप्रेशन से गुजर रहा था। मैं अपनी पहली फिल्म प्रोड्यूस कर रहा था। मैंने उनको मैसेज किया कि सर मैंने पहली बार फिल्म प्रोड्यूस की है तो आप प्लीज एक वॉयसओवर कर देंगे। 5 मिनट के अंदर उनका मैसेज आया कि मैं 8 या 9 तारीख को फलाने स्टूडियो में अपनी एक फिल्म के लिए डबिंग कर रहा हूं आप अपनी टीम भेज दीजिए। अब मेरी फिल्म के वॉयसओवर के लिए बच्चन साहब आ रहे हैं तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनके स्वागत के लिए खड़ा रहूं। पर क्योंकि मैं घर से बहार नहीं निकल पाता था। मेरी ऐसी अवस्था उस समय थी।  तो मुझे लगा दो (पैग)ले लेते हैं और पहुंच गए बच्चन साहब से मिलने।.. सुबह-सुबह 8 बजे पहुंच गए। उस समय मेरी और गिन्नी की शादी नहीं हुई थी। लेकिन गिन्नी हमेशा एक साये की तरह मेरे साथ रही। गिन्नी और मैं अंदर गए तब तक बच्चन साहब अंदर डबिंग कर चुके थे। मुझे बताया गया कि मेरी फिल्म की डबिंग हो चुकी है, अब वे अपनी फिल्म की डबिंग कर रहे हैं। मैंने उनके स्टाफ को बोला कि मुझे उन्हें Thank you बोलना है। तो उनके स्टाफ ने कहा की अभी वो व्यस्त हैं, आप जाइए। मैंने कहा चाहे वो 2 साल बाद आएं , मैं इधर ही बैठा हूं।  फिर उनका मैसेज आया की आइए अंदर ,तो मैंने जाकर उनके पैर हुए और Thank you बोला। फिर थोड़ी पंजाबी वाली बात आयी तो मैंने गिन्नी का परिचय कराते हुए कहा ‘पाजी त्वाडी बहु।’  बच्चन साहब ने गिन्नी को पहली बार देखा था। कभी सुना नहीं था। मेरे लिए यह यादगार पल था। बाद में मैंने उन्हें माफी मांगते हुए एक मैसेज भेजा कि ‘सर, सॉरी मुझे आपके सामने ऐसे नहीं आना चाहिए था। फिर उन्होंने हिंदी में बड़ा अच्छा मैसेज लिखा, ‘जीवन संघर्ष है , जीवन चुनौतियों का ही दूसरा नाम है।’

4 हीरोइनों के साथ काम करने का मौका मिला

अपने फिल्मी करियर के बारे में कपिल शर्मा ने कहा, “जब मुझे टीवी पर लोगों का प्यार मिला तो फिर फिल्मों के ऑफर स्वाभाविक तौर पर आने लगे। मेरी पहली फिल्म (किस-किस को प्यार करूं) में मुझे 4 हीरोइनों के साथ काम करने का मौका मिला। मजा आ गया, सर। फिर मैंने सोचा कि चूंकि मेरे शो में हीरोइनें आती हैं, तो क्यों न अपनी फिल्म के लिए चार हीरोइनें ले ली जाएं। लेकिन मुझे अपनी अगली फिल्म में एक ही हीरोइन मिली…वो वाला रोमांस नहीं हुआ सर, उसके साथ।” 

गलतियां करके सीखता है इंसान 

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ में 35 करोड़ रुपये क्यों लगाए? जो बुरी तरह से फ्लॉप रही, कपिल शर्मा ने कहा: ‘वो सर थोड़ा आ गया था बैंक बैलेंस.. खुजली हो रही थी, तो मुझे लगा कि लगा देते हैं। फिल्म दिल से बनाई थी और उस प्रोसेस को बहुत एन्जॉय किया था। इंसान गलतियां कर करके सीखता है। मैं फिल्में बनाता रहूंगा।’  17 मार्च को रिलीज हो रही अपनी नई फिल्म Zwigato के बारे में कपिल शर्मा ने कहा, ” बोलने में नाम थोड़ा मुश्किल है लेकिन फिल्म की कहानी देसी है। मेरा किरदार मानस का जो महामारी के दौरान एक डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। मुझे लगता है कि यह आपको पसंद आएगा। ट्रेलर का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *