Most Valuable Celebrity
Indian celebrity in brand valuation report: बॉलीवुड के एनर्जी बम कहे जाने वाले रणवीर सिंह के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि अब देश भर के सारे क्रिकेट, बिजनेस और फिल्मी सितारों को पछाड़ते हुए रणवीर देश के सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले स्टार बन चुके हैं। अब तक इस लिस्ट पर लंबे समय से विराज कोहली का राज था, उनके सिर से अब ये नंबर 1 ब्रांड वैल्यू वाली सेलेब्रिटी का ताज छिन चुका है, जो अब बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को दिया जा चुका है। इस लिस्ट में रणवीर से मात खाने वालों में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान जैसे सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं।