Ravi Kishan used to shoot five films in a day, actor said in Aap Ki Adalat why he worked with new heroines | ‘आप की अदालत’ में रवि किशन ने बताया क्यों नई-नई हीरोइनों के साथ किया काम


Ravi Kishan in Aap Ki Adalat- India TV Hindi


Ravi Kishan in Aap Ki Adalat

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने इंडिया टीवी के हिट शो ‘आप की अदालत’ (Aap Ki Adalat) में अपने जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। रवि किशन ने कठघरे में बैठकर इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों के जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने क्यों भोजपुरी सिनेमा में नई-नई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन आज के समय में बॉलीवुड और ओटीटी की वेब सीरीज में भी नजर आते हैं। रवि किशन ने अपने दमदार अभिनय से सिनेमाजगत में एक अलग पहचान बनाई है।

रवि किशन 1 साल में 17 फिल्मों में करते थे काम

इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब रवि किशन से पूछा कि आप हर फिल्म में नई हीरोइनें लेकर आते हैं। जैसे नगमा, रंभा, बागेश्वरी, रानी चटर्जी, मोनालिसा, प्रतीक्षा, नेहा तिवारी, अंजना सिंह, संगीता तिवारी। इसके जवाब में रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि वह रोज तीन शिफ्ट में शूटिंग किया करते थे और हर दिन तीन फिलमों की शूटिंग तो कभी-कभी पांच फिल्मों की शूटिंग करते थे। रवि किशन के आगे कहा, ‘मेरी 17 फिल्में एक साल में आती थीं। मेरे फैन्स भी चाहते थे कि मैं नए-नए रूप में आऊं और नए किरदारों के साथ दिखूं। हीरोइनें आ रही थीं तो सुपरस्टार बन जा रही थीं। कुछ बिजी भी हो जाती थीं। नई लड़कियों को और मुझे लगता था कि मैं (भोजपुरी) इंडस्ट्री बना रहा हूं।’

लोगों को मिलेगा रोजगार

रवि किशन ने आगे कहा, ‘मैं नए-नए लोगों को इंट्रोड्यूस करता था ताकि ज्यादा हीरोइनें रहेंगी, ज्यादा हीरो रहेंगे, ज्यादा लोग रहेंगे तो इंडस्ट्री बड़ी होगी और काफी लोगों को रोज़गार मिलेगा। तो उसमें बहुत सारी लड़कियों को इंट्रोड्यूस करता था। उनको ट्रेनिंग देता था। बाकायदा उनके साथ पूरा समय देता था कि लोग अलग तरीके से परफॉर्म करें।’ 

‘आप की अदालत’ के नाम हैं कई कीर्तिमान

रजत शर्मा के हिट शो ‘आप की अदालत’ में अब तक करीब 200 हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। ‘आप की अदालत’ एकलौता ऐसा मंच रहा है जहां बॉलीवुड के तीनों खान आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: करीना कपूर को नहीं बनना था एक्ट्रेस, इंडस्ट्री में 23 साल बिताने के बाद बेबो ने बताया अपना ड्रीम करियर

WWE चैंपियन और मशहूर एक्टर को बेटियों ने बना दिया ‘लड़की’, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

टीवी जगत की ‘लाली’ रतन राजपूत ने छोड़ी शोबिज की दुनिया, इस गंभीर बीमारी की हुईं शिकार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *