Israel-syria: मुस्लिम देशों से घिरे यहूदी देश इजरायल ने सीरिया के होम प्रांत में ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं। सीरिया में कई जगहों पर किए गए इस हमले में 5 सैनिक घायल हो गए। वहीं ईरान के सैन्य कमांडर की मौत हो गई। ईरानी सैन्य कमांडर मिलाद हैदरी हमले में मारे गए, इसे इजरायल की ओर से ‘आपराधिक हमला‘ बताया सीरिया और ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार शुक्रवार को इजरायली हमले में जख्मी हुए ईरान के एक सलाहकार की मौत हो गई है। ईरान, सीरिया में मार्च 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रपति बशर असद की सरकार का समर्थन कर रहा है और युद्ध के शुरुआती दिनों से अपने सलाहकार भेजता रहा है।
सीरिया ने कुछ इजरायली मिसाइलों को हवा में मार गिराया
सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स ने रविवार को बताया कि इस साल की शुरुआत से इजराइल ने नौवीं बार विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना‘ ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि होम्स शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों को निशाना बनाया गया है। एजेंसी ने दावा किया कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने कुछ इजरायली मिसाइल को हवा में ही मार गिराया।
सैकड़ों हमले कर चुका है इजरायल
‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स‘ ने बताया कि मिसाइल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों और ईरान से संबंधित मिलिशिया के प्रतिष्ठानों पर हमले किए। इसमें एक शोध केंद्र भी शामिल है। इजरायल की ओर से हमलों को लेकर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इजरायल हाल के वर्षों में सीरिया के सरकार नियंत्रित हिस्सों में सैकड़ों हमले कर चुका है। इससे पहले शुक्रवार को इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के उपनगर पर हवाई हमले किए थे जिसमें एक ईरानी सलाहकार की मौत हो गई थी।
Also Read:
अमेरिका में बवंडर ने मचाई तबाही, घर, दुकानों को भारी क्षति, 26 लोगों की गई जान
जाओ और रोमांस करो… चीन ने छुट्टियों में स्टूडेंटृस को दिया अजीब होमवर्क, हफ्तेभर बंद रहेंगे कॉलेज