Sanju Samson Completes 1000 IPL Runs As Captain Joins Elite Club of MS Dhoni Virat Kohli Rohit Sharma | संजू सैमसन के नाम दर्ज हुई एक खास उपलब्धि, एमएस धोनी और विराट कोहली के क्लब में शामिल


Sanju Samson- India TV Hindi

Image Source : AP
संजू सैमसन ने खेली 42 रनों की पारी

IPL 2023, Sanju Samson: संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स को भले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को हार झेलनी पड़ी हो। लेकिन कप्तान सैमसन ने इस मैच में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर लीं। एक तरफ जहां वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी तो बने ही। साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वह उस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। मौजूदा आईपीएल 2023 के पहले दो मैचों में संजू ने 55 और 42 रनों की पारियां खेली हैं।

आईपीएल 2023 में शानदार आगाज के बाद दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने राजस्थान के टॉप स्कोरर बनने के साथ-साथ बतौर कप्तान 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। सैमसन जब अपने 33वें मैच में कप्तानी करने उतरे तो अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। एक खास बात और रही कि उन्होंने छक्के के साथ यह उपलब्धि हासिल की। पंजाब के 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत लड़खड़ाई और चौथे ओवर में ही दूसरा विकेट गिरने पर सैमसन को आना पड़ा। उन्होंने अपनी पारी की दूसरी गेंद पर छक्के के साथ खाता खोला और 42 रनों की पारी खेली। वह ऐसा करने वाले ओवरऑल 16वें खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन (भारतीय)

  1. विराट कोहली- 4881 रन (140 मैच)
  2. एमएस धोनी- 4582 (212 मैच)
  3. रोहित शर्मा- 3675 (144 मैच)
  4. गौतम गंभीर- 3518 (129 मैच) 
  5. केएल राहुल- 1940 (44 मैच)
  6. सचिन तेंदुलकर- 1723 (51 मैच)
  7. श्रेयस अय्यर- 1643 (55 मैच)
  8. वीरेंद्र सहवाग- 1524 (53 मैच)
  9. राहुल द्रविड़- 1304 (48 मैच)
  10. सौरव गांगुली- 1110 (42 मैच)
  11. संजू सैमसन- 1039 (33 मैच)

संजू सैमसन

Image Source : AP

संजू सैमसन

इसके अलावा संजू सैमसन ने इस मैच में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। उनके नाम अब 3138 रन दर्ज हो गए हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे ने इस टीम के लिए 3098 रन बनाए थे। जोस बटलर भी इस लिस्ट में हैं जिन्होंने राजस्थान के लिए 2377 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि सैमसन को 2021 में अजिंक्य रहाणे के बाद टीम की कमान सौंपी गई थी। उन्होंने अभी तक कुल 33 मैचों में टीम की कप्तानी करते हुए 16 जीते हैं तो 17 में हार मिली है। वहीं पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक गई थी और उपविजेता बनी थी। उनकी कप्तानी का अंदाज एकदम अलग नजर आता है और वह बेहद शांत और कूल रहते हुए कोई भी फैसला लेते हैं।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *