Amit Shah visit Azamgarh in UP, inaugurate development projects worth Rs 4,567 croreयूपी के आजमगढ़ दौरे पर अमित शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह- India TV Hindi

Image Source : PTI फाइल फोटो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह 4,567 करोड़ रुपये से अधिक विकास परियोजनाओं और एक संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ के हरिहारपुर गांव जाने की उम्मीद है, जहां गृह मंत्री संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। पिछले साल सीएम योगी ने इस गांव के दौरे के दौरान वादा किया था कि यहां भातखंडे विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबद्ध एक संगीत महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। 

बच्चे वर्णमाला से पहले संगीत के स्वर सीखते हैं

बता दें, आजमगढ़ जिले से करीब 5 किमी दूर हरिहरपुर गांव संगीत की पुरानी विरासत के लिए जाना जाता है। यहां बच्चे वर्णमाला से पहले संगीत के स्वर सीखते हैं और संगीत वाद्ययंत्र उनके खिलौने बन जाते हैं। कहा जाता है कि पांच साल से कम आयु का बच्चा भी सुर और राग से परिचित होता है।

सपा-बसपा के वोट में सेंधमारी

देश में इस समय दलितों और पिछड़ों को लुभाने के लिए सभी पार्टियों द्वारा की जा रही कोशिश के बीच अमित शाह का यह दौरा खास माना जा रहा है। विशेषकर निकाय चुनाव के इस माहौल में बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। बीजेपी नेताओं का मानना  है कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से सपा-बसपा के वोट में सेंधमारी होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *