Wayne Parnell enter RCB team as a replacement for Reece Topley ipl 2023। IPL 2023 के बीच RCB में हुई इस घातक बॉलर की अचानक एंट्री, नाम सुनकर ही खौफ में दूसरी टीमें!


RCB - India TV Hindi

Image Source : PTI
RCB

आरसीबी को केकेआर के खिलाफ 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पहले मैच में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली चोटिल होकर आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। अब आरसीबी की टीम में उनकी जगह एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है। 

इस खिलाड़ी की हुई एंट्री 

आरसीबी की टीम में चोटिल रीस टॉप्ली की जगह वेन पार्नेल को जगह मिली है। वह पारी की शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी करत हैं और काफी किफायती साबित होते हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और पुणे वॉरियर्स की जगह खेल चुके हैं। उन्होंने 26 मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं।  

IPL 2023 से बाहर हैं रीस टॉप्ली

इंग्लैंड के पेसर रीस टॉप्ली की जो मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद वह पूरे आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। टॉप्ली से पहले रजत पाटीदार और जोश हेजवुड भी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर चल रहे हैं। पादीदार के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक टीम ने नहीं किया है।  


 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *