मोदी से मुकाबला, लेकिन चुनाव में टिकट बांटने की प्रक्रिया गलत, गुलाम नबी आजाद खूब बरसे । Aap ki Adalat former congress leader ghulam nabi azad remark on congress rahul gandhi and digvijay singh


Aap ki Adalat former congress leader ghulam nabi azad remark on congress rahul gandhi and digvijay s- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में पहुंचे गुलाम नबी आजाद

Aap ki Adalat: कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता व डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ‘आप की अदालत’ शो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान रजत शर्मा ने कांग्रेस से अलग होने व राजनीति के अलग-अलग मुद्दों पर गुलाम नबी आजाद से सवाल किया। इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने बड़ी ही बेबाकी से रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया और कांग्रेस में चल रही गड़बड़ी पर भी बात की और ये भी बताया कि आखिर कांग्रेस के लगातार हारने का क्या कारण है। 

26 साल से कांग्रेस में नहीं हुआ इलेक्शन

रजत शर्मा के एक सवाल के जवाब में गुलाम नबी आजाद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के अंदर पिछले 26 सालों से चुनाव नहीं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले ब्लॉक का चुनाव, फिर जिलेवार चुनाव और फिर राज्य स्तर पर चुनाव होने चाहिए और वो लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनेंगे। लेकिन केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया गया। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कहा कि वो भी पार्टी नहीं चलाते बल्कि पूछते हैं। 

मोदी से कैसे होगा मुकाबला

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में टिकट के बंटवारों को लेकर कहा कि विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा 70 फीसदी गलत लोगों को टिकट दिया जाता है। चुनावी टिकट बांटने वाली कमेटी को बदलने की जरूरत है। वो करना चाहिए जो आज राजनीति में एक्टिव हैं। जो काम करता है, एक्टिव है उसे टिकट दिया जाए। लेकिन जो 15 साल पहले रिटायर हो चुके को टिकट देंगे तो लोकसभा में 40 सीटें नहीं आएंगी तो क्या आएंगी। बावजूद इसके आपको नरेंद्र मोदी से मुकाबला करना चाहते हैं। 

राहुल गांधी ने डुबाया कांग्रेस

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी द्वारा टिकट के बंटवारे को तय करने के कारण ही कांग्रेस की बर्बादी हो रही है और कांगेस लोकसभा में 40 सीटों पर सिमट चुकी है। अगर एक आदमी दिल्ली में बैठकर टिकट देगा तो 40 सीटे ही आएंगी, कभी 20 भी आ सकती हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दिग्विजय सिंह की रीढ़ की हड्डी कमजोर है। जब वे हमारे साथ बैठते हैं तो वो भी कहते हैं कि इस आदमी (राहुल गांधी) ने पार्टी को डुबो दिया। इतनी हिम्मत नहीं है उनमें कि वो बोल सके कि राहुल गांधी पार्टी डुबो रहे हैं।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *