राहुल गांधी और हिमंता बिस्वा सरमा
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने जा रहे हैं। हिमंता ने कहा है कि वह राहुल के खिलाफ अडानी वाले ट्वीट को लेकर मानहानि का केस दायर करेंगे।
सीएम हिमंता ने कहा, ‘जो भी राहुल गांधी ने ट्वीट किया वह मानहानि के अंदर आता है। एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम करके चले जाएं, उसके बाद हम उसका जवाब देंगे। निश्चित ही इस पर मानहानि का मामला बनता है।’ हिमंता ने ये बात गुवाहाटी में कही।