हड्डियों के लिए विटामिन डी भरपूर दही खाने के फायदे | Vitamin d curd benefits for bones in hindi


curd_benefits- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
curd_benefits

हड्डियों के लिए दही:  दही, एक ऐसा प्रोबायोटि फूड है जिसमें आपकी हड्डियों को स्वस्थ रखने वाले तमाम गुण हैं। जी हां, भले आपको अजीब लग रहा हो लेकिन, विटामिन डी से भरपूर दही का सेवन (Vitamin d curd benefits for bones) आपकी सेहत के लिहाज से कई प्रकार से फायदेमंद है। इतना ही नहीं दही में विटामिन सी और कैल्शियम भी होता है जिसका सेवन आपकी हड्डियों का घनत्व बढ़ाता है और गठिया जैसी बीमारियों से बचाता है। इसके अलावा भी हड्डियों के लिए दही खाने के कई फायदे हैं। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

हड्डियों के लिए दही खाने के फायदे-Vitamin d curd benefits for bones in hindi

1. हड्डियों का चूरा बनने से बचाता है-Curd for osteoporosis

ऑस्टियोपोरोसिस, एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपकी हड्डियों का चूरा बनने लगता है। ये असल में कैल्शियम करी कमी और कम घनत्व वाली हड्डियों के कारण होता है। इस स्थिति में आपकी हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि कभी भी टूट सकती हैं। ऐसे में दही का विटामिन डी, हड्डियों का घनत्व बढ़ाने और इस स्थिति से बचा सकता है। 

bone_health

Image Source : FREEPIK

bone_health

रोजाना ये 1 फल कम कर सकता है आपके पेट की लुढ़कती चर्बी, बस ध्यान रखें सही समय

2. कैल्शियम को बढ़ावा देता है-Curd for calcium deficiency

विटामिन डी और सी से भरपूर दही, आपकी हड्डियों में कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाता है और इन्हें मजबूत बनाता है। इससे हड्डियों से जुड़ी बीमारियां जैसे अर्थराइटिस और ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या से बचा जा सकता है।

फायदे से ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है ये तेल, पत्तों की तरह झड़ सकते हैं आपके बाल 

3. ज्वाइंट पेन में मददगार-Curd for joint pain

आपको पता न हो शायद लेकिन, दही का हेल्दी फैट आपके ज्वाइंट्स को अंदर से मॉइस्चराइजर करता है और इनके बीच घर्षण को कम करता है। इस तरह ये ज्वाइंट पेन को कम करने में मददगार है। इसके अलावा इसके एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी दरप्द को कम करता है। तो, इन तमाम कारणों से स्वस्थ हड्डियों के लिए आपको दही का सेवन करना चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *