CSK vs RR Live Score IPL 2023 Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals live scorecard csk vs rr live match updates | धोनी का जादू भी नहीं दिला पाया CSK को जीत, जानिए आखिरी ओवर की पूरी कहानी


MS Dhoni- India TV Hindi

Image Source : AP
MS Dhoni

CSK vs RR HIGHLIGHTS: आईपीएल 2023 का 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हराकर रोमांचक मुकाबला जिताया। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में आखिरी गेंद तक चले मैच में राजस्थान ने बाजी मारी। 

धोनी का जादू भी नहीं आया काम

राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 176 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम के लिए शुरुआत खास नहीं रही और उनके स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवन कॉनवे (50) और अजिंक्य रहाणे (31) ने एक बड़ी साझेदारी लगाते हुए सीएसके की मैच में वापसी कराई। लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए शिवम दूबे, मोईन अली और अंबाती रायुडू कुछ खास नहीं कर पाए। 

ऐसे में यहां से जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के कंधों पर आ गई। आखिरी के 2 ओवर में सीएसके को 40 रनों की जरूरत थी। धोनी और जडेजा की जोड़ी ने जेसन होल्डर के ओवर में 19 रन बटोर लिए। आखिरी ओवर को फेंकने की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को मिली और बचाने के लिए 21 रन थे। इस ओवर की दूसरी ओर तीसरी गेंद पर संदीप ने छक्के खाए और मैच सीएसके के हाथों में आ गया। लेकिन आखिर में संदीप ने दो यॉर्कर फेंक अपनी टीम को जीत दिला दी। धोनी 17 गेंदों पर 32 और जडेजा 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान ने बनाए 175 रन

पहले खेलते हुए राजस्थान की शुरुआत उसी तेजतर्रार अंदाज में हुई जैसे अब तक होती आई थी। लगातार चौथी बार टीम ने पॉवरप्ले में 50 से अधिक रन बनाए। हालांकि, ओपनर यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके और वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने 38 रन बनार 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन लिए। फिर रवींद्र जडेजा ने पहले पडिक्कल और फिर डक पर कप्तान संजू सैमसन को आउट कर दो बड़ी सफलताएं दिलाईं। जडेजा 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। तुषार देशपांडे और आकाश सिंह ने रन जरूर लुटाए लेकिन दोनों को 2-2 सफलताएं मिलीं। मोईन अली ने भी एक विकेट अपने नाम किया। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

सीएसके: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *