नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में रविवार सुबह को CBI के समक्ष पेशी के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान भी संघीय एजेंसी के दफ्तर जाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मान के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद और दिल्ली के मंत्री भी केजरीवाल के साथ यहां सीबीआई मुख्यालय जाएंगे।
‘अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है’
केजरीवाल ने इससे पहले दिन में कहा कि वह शराब नीति मामले में सीबीआई के सामने पेश होंगे और जोर देकर कहा कि अगर वह ‘भ्रष्ट’ हैं तो दुनिया में कोई भी ‘ईमानदार’ नहीं है। अपने खिलाफ सीबीआई के समन को लेकर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा के नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और कहा कि अगर भाजपा ने एजेंसी को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो वह ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकती।
पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं सिसोदिया
अधिकारियों ने बताया कि शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को तलब किया है। उन्हें जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार सुबह 11 बजे एजेंसी के मुख्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। केंद्रीय एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें-
क्या बोले AAP नेता?
वहीं, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, सौरव भारद्वाज से लेकर आतिशी मारलेना तक तमाम नेताओं ने CBI की पूछताछ को बदले की राजनीति का नतीजा बताया। आप नेताओं का सीधा इल्जाम है कि केजरीवाल लगातार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बोलते हैं, आम आदमी पार्टी तेजी से बढ़ रही है इसीलिए अब मोदी सरकार एजेसिंयों के दुरूपयोग करके आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजने की साजिश कर रही है। लेकिन बीजेपी के नेताओं का कहना है कि केजरीवाल के खिलाफ सबूत हैं। शराब घोटाला केजरीवाल की निगरानी में हुआ इसलिए पूछताछ भी होगी और केजरीवाल जेल भी जाएंगे।