Atiq Ahmed की हत्या पर स्वरा भास्कर ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- कोई जश्न मनाने की चीज नहीं


twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Atiq Ahmed

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें मेडिकल चेकअप के लिए अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी। तभी हॉस्पिटल के बाहर 3 हमलावरों ने पुलिस के होते हुए फायरिंग कर दी। इस बात की कुछ लोगों को खुशी है तो वही कुछ लोग इसकी कड़ी निदा कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी सरकार पर हमला बोला है और इस हत्या की निंदा की है। 

Anupamaa: अनुज और अनुपमा की फिर से होगी मुलाकात, समर ने अपने बाप पर निकाली भड़ास

जानिए कौन हैं नंदिनी गुप्ता, जिन्हें मिला Femina Miss India 2023 का ताज

स्वरा ने किया ये ट्वीट

स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, “एक एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसका जश्न मनाया जाए। यह सिग्नल देता है कि राज्य नियम के खिलाफ काम कर रहा है। यह सिग्नल देता है कि राज्य की एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है, क्योंकि वे क्रिमिनल्स की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम कर रहे हैं। यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है।”

असद का एनकाउंटर

कुछ दिन पहले ही अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर किया गया था। बता दें अतीक और उनके बेटे पर राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके एक गनर की हत्या करने का अपराध था। 

Anupamaa: अनुज और अनुपमा की फिर से होगी मुलाकात, समर ने अपने बाप पर निकाली भड़ास

IPL 2023: RCB की जीत के बाद Virat Kohli ने की पार्टी, पत्नी Anushka Sharma के साथ किया cheers

 एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हुई थी ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद कुछ दिनों पहले काफी चर्चा में थे। एक्ट्रेस ने फहद अहमद से कोर्ट में शादी कर ली थी। शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया था, जिस वीडियो में दोनों का प्यार नजर आ रहा था। स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद मुसलमान हैं और वो हिंदू, उन्होंने इंटर रिलिजन शादी की है, जिस कारण यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल करते थे। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *