Baba Siddique Iftar Party salman khan Shah Rukh Khan Pooja Hegde Nargis Fakhri Huma Baba Siddique’s Iftar Party: सलमान खान के लुक ने लगाए चार चांद, पूजा हेगड़े सहित इन स्टार्स ने लगाया गलैमर तड़का


Baba Siddique Iftar Party salman khan Shah Rukh KhanPooja Hegde Nargis Fakhri Huma Qureshi Shehnaaz - India TV Hindi

Image Source : BABA SIDDIQUE IFTAR PARTY
Baba Siddique Iftar Party

बाबा सिद्दीकी की फेमस इफ्तार पार्टी आज यानी 16 अप्रैल को है। यह पार्टी किसी स्टार-स्टडेड इवेंट से कम नहीं है अतिथि सूची में बी-टाउन के सबसे बड़े नाम शामिल हैं जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, पूजा हेगड़े और स्टार्स भी शामिल हैं।

सलमान खान का दिखा जलवा –


बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। इस पार्टी में सबसे पहले पहुंची टीवी एक्ट्रेस रशमी देसाई सफेद और लाल साड़ी में काफी सुंदर लग रही।

‘किसी का भाई किसी की जान’ स्टार –

सलमान खान के अलावा इफ्तार पार्टी में पूजा हेगड़े भी ब्लैक साड़ी में नजर आईं। बता दें की पूजा जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ स्टार पूजा हेगड़े ब्लैक शिमरी साड़ी और स्टेटमेंट नेकलेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

नरगिस फाखरी –

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने गोल्डन देसी आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाया। नरगिस फाखरी के झुमके और अंगूठी ने उनके लुक को और अच्छा बना दिया।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा भी शामिल हुए।

‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ स्टार हुमा कुरैशी वाईट देसी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही। 

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Gil) भी पूरे पारम्परिक अटायर में पहुंची।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में में अर्पिता खान ने जिनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख और चंकी पांडे के साथ पोज दिया।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पति अंगद बेदी के साथ नेहा धूपिया भी पहुंची।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ‘किसा का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने जा रही पलक तिवारी भी पहुंची।

बी टाउन को अलविदा कह चुकीं सना खान भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अपने पति के साथ पहुंची।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में जीशान सिद्दीकी के साथ ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टैन पोज देते नजर आए।

ये भी पढ़ें-

कृति सेनन ने लगाई आसमान से छलांग, वीडियो देख फैंस बोले – ‘सुपरवुमन’

अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड पर Kangana Ranaut ने सीएम योगी के लिए पोस्ट कर लिखी ये बात

Upcoming Spoiler: राज खुलने के डर से अक्षरा ने सब कुछ किया बर्बाद, विराट ने सई के प्यार के लिए की सारी हदें पार!

 

 

 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *