Hardik pandya completed 2000 ipl run and take 50 wickets only 2nd indian player after ravindra jadeja । हार्दिक पांड्या ने आखिरकार किया बड़ा कारनामा, IPL में ये करिश्मा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय


Hardik Pandya - India TV Hindi

Image Source : PTI
Hardik Pandya

Hardik Pandya Record: हार्दिक पांड्या की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। वह बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 16वां रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। 

हार्दिक पांड्या ने किया कमाल 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 1 लंबा छक्का लगाया। अपना 16वां रन बनाते ही उन्होंने आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं, आईपीएल में वह 50 विकेट पहले ही ले चुके हैं। अब वह आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन और 50 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले आईपीएल शेन वॉटसन, आंद्रे रसेल, जैक कैलिस, कीरोन पोलार्ड और रवींद्र जडेजा ये कारनामा कर चुके हैं। 

IPL में 2000 से ज्यादा रन और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी: 

1. शेन वॉटसन

2. आंद्रे रसेल
3. कीरोन पोलार्ड 
4. रवींद्र जडेजा 
5. जैक कैलिस 
6. हार्दिक पांड्या 

टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी 

हार्दिक पांड्या साल 2015 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल 111 मैचों में 2003 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है। उन्होंने आईपीएल में 146.63 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए 50 विकेट हासिल किए हैं। वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी माने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। 

गुजरात ने जीता था खिताब 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था। वह कप्तान के तौर पर निखर सामने आए हैं। वह गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव करते हैं। इसके अलावा वह DRS लेने के भी महारथी हो चुके हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *