Upcoming Spoiler 16 april anupamaa yeh rishta kya kehlata hai ghum hai kisikey pyaar meiin kundali bhagya राज खुलने के डर से अक्षरा ने सब कुछ किया बर्बाद, विराट ने सई के प्यार के लिए की सारी हदें पार!


Upcoming Spoiler 16 april anupamaa yeh rishta kya kehlata hai ghum hai kisikey pyaar meiin kundali b- India TV Hindi

Image Source : UPCOMING SPOILER 16 APRIL
Upcoming Spoiler 16 April

‘अनुपमा’, ‘गुम है किसी के प्यार’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले हैं जबरदस्त मोड़ देखें मेकर्स का नया नाटक…

1. ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH):

स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का आगामी एपिसोड दर्शकों के लिए मजेदार होने वाला है। अक्षरा ने अभीर को यूएस ले जाने का प्लान बना लिया है। बिरला हॉस्पिटल में हुए शॉर्ट सर्किट वाले हादसे के बाद अक्षरा काफी सहम गई है। वहीं वह अभी से अभीर को दूर भी रखना चाहती है। अब आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि जल्द ही अभि के सामने हकीकत आ जाएगी। अभीर की सच्चाई का हिंट खुद अक्षरा अभी को देकर आएगी।

2. अनुपमा (Anupamaa): 
टीवी शो ‘अनुपमा’ में फैंस अनु के दुखों को देख गुस्सा हो रहे हैं। वहीं अब समर और उसकी गर्लफ्रेंड मिलकर अनु की जिंदगी को और बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बीच अनुपमा अपना रास्ता खुद निकाल लेगी। अब शो में अनुपमा ने अपने हिसाब से जीने की कला सीख ली है। आत्मनिर्भर होकर अनुपमा ने अपनी डांस क्लास भी खोल ली है। आने वाले एपिसोड में अब दिखाया जाएगा कि अनुपमा धीरे-धीरे सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ेगी। वहीं अनुज बर्बादी के रास्ते पर निकल पड़ेगा।

3. गुम है किसी के प्यार में (GHKKPM): 
‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग हो चुका है। गुम है में सई अपनी बेटी सावी को लेकर विराट के घर से भाग जाती है। ऐसे में अब मां-बेटी बालकानी से छलांग लगा कर भाग गई हैं। विराट को शॉक लगाता है। ऐसे में अब विराट, सई को ढूंढने निकल जाता है। इधर सई को पता चल जाता है कि विराट, सई और सावी को ढूंढने के लिए परेशान हो रहा है। विराट हॉस्पिटल पहुंच गया है, जहां उसने डॉ सत्या का कॉलर पकड़ लिया है। डॉ सत्या मजाकिया अंदाज में विराट को बेवकूफ कह देते हैं, ऐसे में विराट ऑफेंसिव हो जाता है। अब विराट और सत्या के बीच झगड़े का माहौल पैदा हो जाता है।

ये भी पढ़ें-

जब अंजलि अरोड़ा को एयरपोर्ट पर दिल दे बैठा ये शख्स तो, ‘कच्चा बादाम’ गर्ल का रिएक्शन देख आप भी हो जाएंगे फिदा

Atiq Ahmed मामले को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया पोस्ट, CM योगी को लेकर कही ये बड़ी बात

Satish Kaushik’s Birth Anniversary: सतीश कौशिक की याद में फूट-फूट कर रोए अनिल कपूर, देखें इमोशनल वीडियो

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *