Former England And Zimbabwe Cricketer Gary Ballance Announces Retirement From All Forms of Cricket


जो रूट (बाएं) और गैरी...- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
जो रूट (बाएं) और गैरी बैलेंस (दाएं)

पूरे देश और दुनिया में जहां इस तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) की धूम है। वहीं उसी बीच बुधवार शाम क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में अपने देश जिम्बाव्वे के लिए खेलने वाले गैरी बैलेंस ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेलने वाले बैलेंस ने हाल ही में अपने देश जिम्बाब्वे के लिए खेलने का फैसला किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट, एक टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे इंटरनेशनल खेले। जबकि इंग्लैंड के लिए उन्होंने 16 वनडे और 23 टेस्ट मैच खेले।

गैरी बैलेंस के करियर की बात करें तो उन्होंने पांच टेस्ट शतक लगाए। उनका हालिया शतक अपने देश जिम्बाब्वे के लिए तब आया जब वह देश के एकमात्र पहला और आखिरी मैच खेले थे। उन्होंने नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी। प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा बैलेंस के हवाले से जारी एक बयान में क्रिकेटर ने कहा कि, बहुत सोच-विचार करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि, जिम्बाव्वे क्रिकेट द्वारा मुझे देश के लिए खेलने का मौका देने के लिए धन्यवाद।

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के लिए खेले गैरी बैलेंस

इंग्लैंड के लिए साल 2014 में डेब्यू करने वाले गैरी बैलेंस ने देश के लिए 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें चार शतक और सात पचासे शामिल हैं। वह काउंटी टीम यॉर्कशायर का भी हिस्सा रहे और उन्होंने 2014 व 2015 सीजन की काउंटी चैंपियनशिप भी इंग्लिश क्लब के साथ जीती। पिछले साल दिसंबर में साथी खिलाड़ी अजीम रफीक के साथ उन्हें रेसिस्ट कमेंट का आरोपी पाया गया था। इसके बाद उन्होंने खुद को क्लब से रिलीज करने की मांग की थी।

कैसा रहा बैलेंस का करियर?

गैरी बैलेंस के करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 24 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 7 अर्धशतक समेत कुल 1653 रन बनाए। इसके अलावा 20 वनडे पारियों में भी उन्होंने 454 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा एक टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 30 रन दर्ज थे। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। 33 वर्षीय खिलाड़ी का नाम दुनिया के उन कुछ चुनिंदा क्रिकेटर्स की लिस्ट में आता है जो एक से ज्यादा देशों के लिए खेले।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *