दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस Corona speed is not stopping in Delhi so many cases came in 24 hours Vaccination


Corona Virus- India TV Hindi

Image Source : FILE
दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। संक्रमण की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26.75 की दर से 1603 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ भी सकते हैं। 

देश में इस समय 65286 एक्टिव केस 

वहीं अगर देश में कुल एक्टिव मामलों की बात करें तो इस समय देश में कुल 65286 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही अभी तक कुल 531230 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक देश में 220,66,28,332 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। 

25 जनवरी को संक्रमण के कुल केस हो गए थे 4 करोड़ के पार 

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *