मुकेश अंबानी ने किया कमाल, रिलायंस ने फिर बना दिया प्रॉफिट का भी रिकॉर्ड, Jio के मुनाफे में 15% की बढ़ोत्तरी


Mukesh Ambani and Nita Ambani- India TV Paisa
Photo:AP Mukesh Ambani and Nita Ambani

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर अपने तिमाही नतीजों से बाजार को चौंका दिया हैै। देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का यह अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है। दूसरी ओर कंपनी की टेलिकॉम शाखा रिलायंस जियो के शुद्ध लाभ में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 

रिलायंस ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजारों को भेजी। इसके मुताबिक, एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी एवं अंतिम तिमाही में परिचालन राजस्व भी एक साल पहले के 2.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो गया। समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 66,702 करोड़ रुपये जबकि कुल राजस्व लगभग नौ लाख करोड़ रुपये रहा।

जियो का लाभ बढ़कर 4,984 करोड़ रुपये पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,984 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी शेयर बाजारों को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,313 करोड़ रुपये रहा था।

तेजी से होगा 5जी का विस्तार 

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा कि जियो ने देश भर में 5जी सेवाओं की पेशकश में बेमिसाल तेजी से काम किया है। उन्होंने कहा, जियो जरूरतों के हिसाब से तैयार प्रौद्योगिकी मंचों के माध्यम से एक सशक्त डिजिटल समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। जियो प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक, देश भर में 60,000 से अधिक जगहों पर 5जी सेवा के उपकरण लगाए जा चुके हैं और वह दिसंबर तक पूरे देश में नवीनतम दूरसंचार सेवा शुरू करने की राह पर अग्रसर है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *