सूडान के सैन्य संघर्ष में फंसे भारतीयों को लेकर यूएन जनरल सेक्रेटरी गुटेरस से मिले, जयशंकर, यूक्रेन पर भी हुई चर्चा
न्यूयॉर्क: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में यूएन जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरस से मुलाकात की। यह मुलाकात खासतौर पर सूडान में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच सैन्य संघर्ष को लेकर थी। इस संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों के फंसे होने पर उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने पर भी विमर्श किया गया। मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘‘सूडान, जी-20, प्रेसीडेंसी और रूस-यूक्रेन जंग के मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा हुई। खास जोर सूडान पर था। भारत एक प्रारंभिक युद्धविराम की दिशा में प्रयासों का पुरजोर समर्थन करता है। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र और अन्य भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रहेगा।‘