ताइवान पर ज्यादा ताव न दिखाए चीन, अमेरिका ने ‘ड्रैगन‘ को दी नसीहत
अमेरिका और चीन के बीच ताइवान को लेकर ठनी हुई है। जहां चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने ताइवान का समर्थन करने वाले देशों को ताइवान से दूर रहने की नसीहत दी। वहीं अमेरिका ने चीन से दो टूक कहा है कि वह ताइवान पर ज्यादा आक्रामकता न दिखाए। अमेरिका ने चीन से कहा है कि वह ताइवान के खिलाफ सैन्य, कूटनीतिक, आर्थिक दबाव बंद कर करे। यह बात यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कही।