एग्जाम से पहले MPSC के हॉल टिकट सोशल मीडिया पर हुए लीक, आयोग ने पुलिस में की शिकायत । MPSC hall ticket leaked on social media before exam, commission complains to police


MPSC hall ticket leaked- India TV Hindi

Image Source : SCREENGARB
MPSC के हॉल टिकट सोशल मीडिया पर हुए लीक।

मुंबई: अब तक आपने पेपर लीक के मामले सुने होंगे, लेकिन महाराष्ट्र में हजारों विद्यार्थियों के हॉल टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यहां एग्जाम से पहले MPSC के हॉल टिकट सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। बता दें कि मामले को लेकर आयोग ने सख्त हो गया है। साथ ही इस मामले को लेकर आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत की है। इस मामले को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है और जांच में जुट गई है। जानकार शायद आपको हैरानी होगी कि एमपीपीएससी की परीक्षा 7 दिन बाद होने वाली थी।

30 अप्रैल को परीक्षा

महाराष्ट्र में एग्जाम से पहले MPSC के हॉल टिकट सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। बता दें कि मामले को लेकर आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत की है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की 30 अप्रैल को परीक्षा होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर तकरीबन 90 हजार छात्रों के हॉल टिकट एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गए हैं। जानकारी दे दें कि ये हॉल टिकट केवल विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के बाद केवल उनके आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ही उन तक पहुंच सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हजारों छात्रों के हॉल टिकट एक साथ पाया जाना बेहद चिंता का विषय है।

आयोग पर उठ रहे सवाल

हॉल टिकट वायरल होने के बाद आयोग पर सवाल उठ रहे हैं कि बिना लॉगिन आईडी, पासवर्ड के उनके वेबसाइट से कैसे किसी व्यक्ति ने एक साथ इतने हॉल टिकट डाउनलोड कर लिए?  बता दें कि ये छात्रों के पर्सनल डाटा से जुड़ा मामला भी है। हालांकि आयोग ने इस मामले को लेकर चिंता व्यक्त की है और कार्रवाई के लिए नवी मुंबई साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।

पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्जाम 30 अप्रैल को होने वाले थे। बता दें कि ये हॉल टिकट पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर एक लिंक की मदद से लगभग 90 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों का हॉल टिकट वायरल हो रहा है। घटना सामने आने के बाद MPSC आयोग ने नवी मुंबई साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-

NTPC recruitment 2023: सरकारी कंपनी में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई 

विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो जान लें इन 5 देशों के नाम, होती है सबसे सस्ती पढ़ाई

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *