Breaking News
भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक अन्य चीते ‘उदय’ की मौत हो गई है। कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाए जाने के बाद उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है।
इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक अन्य चीते उदय की कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाए जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।’
खबर अपडेट हो रही है