Bihar BJP President threatened cm Nitish kumar as language of CM Yogi mitti me mila denge । बिहार के बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश को सीएम योगी की भाषा में दी धमकी-‘मिट्टी में मिला देंगे’


bjp state president big statement- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
बिहार बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान

बिहार: बीजेपी लगातार बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब बताते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में जंगलराज की वापसी का आरोप लगा रही है। बिहार के भाजपा नेता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह बिहार में भी कानून-व्यवस्था और शासन लाने की बात कह रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने खुलेआम मंच से योगी की भाषा में बोलना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेताओं ने खुले मंच से कहते दिख रहे हैं कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी, तो यूपी की तरह ही यहां भी शासन चलाया जाएगा।

नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देना है

बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी जब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से लौटे थे तो पटना में एक पोस्टर लगाया गया था। उस पोस्टर में सम्राट चौधरी की तुलना योगी आदित्यनाथ से की गई थी। अब सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को सीएम योगी की ही भाषा में चेतावनी दी है और कहा है कि बिहार में 2024 और 2025 में नीतीश कुमार राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला देना है।

सबसे बड़े पलटीबाज हैं नीतीश कुमार

भाजपा की तरफ से शनिवार को पटना में भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए खुले मंच से नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देने का ऐलान किया और कहा कि नीतीश कुमार सबसे बड़े पलटीबाज नेता हैं। उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। 

लालू को सीएम बीजेपी ने बनाया था

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग बिहार के मुख्यमंत्री जी की तरह पलटी नहीं मारते हैं। पलटासन तो केवल उन्हीं के पास है। बीजेपी ने सींचकर किसी व्यक्ति को कहां से कहां पहुंचा दिया। अगर बीजेपी के 34 विधायकों का समर्थन नहीं होता तो गरीबों के मसीहा लालू यादव की उत्पति नहीं हुई होती। याद दिला दें कि बीजेपी के 34 विधायकों के समर्थन से ही लालू यादव पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, अगर बीजेपी का समर्थन नहीं होता तो लालू यादव की राजनीतिक उत्पत्ति नहीं होती। 

बता दें कि माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ‘मिट्टी में मिला देने’ वाला बयान इन दिनों लगातार चर्चा में है।

ये भी पढ़ें:


भिंडरावाला के गांव से पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, मोगा से पंजाब पुलिस ने भगोड़े को किया गिरफ्तार

महाविकास आघाडी में चौड़ी हुई दरार? अब अजित पवार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

https://www.youtube.com/watch?v=HEsW0fJyBf8





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *