Urvashi Rautela legal team send defamation notice to umair sandhu for spreading fake news about Akhil Akkineni And Her Urvashi Rautela: इस शख्स पर भड़की उर्वशी रौतेला, एक्ट्रेस ने भेजा लीगल नोटिस


Urvashi Rautela send legal defamation notice to umair sandhu for spreading fake news Akhil Akkineni- India TV Hindi

Image Source : URVASHI RAUTELA-AKHIL AKKINENI
Urvashi Rautela

Urvashi Rautela Sends Legal Notice: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी बात को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। अक्सर एक्ट्रेस का नाम अलग-अलग क्रिकेटर्स के साथ भी जुड़ता रहता है। इस बार कुछ और ही मामला है जिसे लेकर उर्वशी रौतेला एक ट्विटर यूजर पर भड़की हुई है और इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की लीगल टीम ने इस शख्स लीगल नोटिस भी भेजा है। उर्वशी के बारे में फर्जी खबर फैलाई जा रही है। जिस वजह से उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया कि उर्वशी ने अचानक से इतना बड़ा कदम उठा लिया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ खुलासा –


अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उर्वशी और उनके सह-कलाकार अखिल अक्किनेनी के बारे में फर्जी खबरें फैलाने वाले ट्विटर यूजर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू को कानूनी नोटिस भेजा है। जिससे उर्वशी और उनके परिवार को परेशानी हो रही है। उर्वशी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इन सब बतों का खुलासा किया है। 

उमैर संधू का ट्वीट –

उमैर संधू ने ट्वीट कर लिखा है, ‘यूरोप में ‘एजेंट’ के आइटम सॉन्ग शूट के दौरान अखिल अक्किनेनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हरैस किया। एक्ट्रेस के मुताबिक, एक्टर बहुत ही बचकानी हरकत करते हैं इसलिए वह उनके साथ काम करने में असहज महसूस कर रही हैं।’ 

उर्वशी रौतेला का इंस्टाग्राम पोस्ट –

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने लिखा- ”मानहानि का लीगल नोटिस मेरी लीगल टीम की ओर से आपको भेज दिया गया है। मैं आप जैसे पत्रकार और आपके नकली और बकवास ट्वीट्स से बहुत गुस्सा हूं। आपको मैंने ये हक नहीं दिया है की आप कुछ भी मेरे बारे में बोले और लिखे और हां आप बहुत immature पत्रकार हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद अनकम्फर्टेबल कर दिया है। 

वर्कफ्रंट –

बता दें की उर्वशी रौतेला नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘एजेंट’ पर काम कर रही हैं। इस फिल्म में एक्टर ममूटी भी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें-

मोहम्मद रफी और किशोर कुमार को मरणोपरांत मिलेगी रॉयल्टी, बाकी सिंगर्स को भी होगा फायदा, ये है पूरा मामला

Anupamaa New Promo: अनुपमा भरेगी सपनों के लिए नई उड़ान, जिंदगी की मुश्किलों को करेगी क्लीन बोल्ड

टॉलीवुड में छाया मातम, टीवी एक्टर Sampath J Ram ने पैसों की तंगी के चलते किया सुसाइड

 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *